सुदर्शन क्रिया से महसुस की तनाव में कमी, हैप्पीनेस शिविर के समापन में बताया अनुभव, सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा श्री श्री का जन्मदिवस

बालाघाट. हैप्पीनेस शिविर, नगर पालिका बालाघाट के सभागार मे आयोजित किया गया. जहां शिविर में शामिल साधको ने अपने अनुभवों में बताया कि इस कोर्स के माध्यम से एकाग्रता, स्मरणशक्ति, आत्मविश्वास में बढ़ोतरी निर्णय लेने की क्षमता में विकास, संबंधों में मधुरता, उच्च कार्य क्षमता और उर्जा, नेतृत्व क्षमता में विकास, परिस्थितियों और व्यक्तियों से निपटने की कुशलता एवं विचारों में स्वच्छता, शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं से लड़ने की शक्ति, नींद में सुधार आया है, और यह सब संभव हो पाया है, हैप्पीनेस शिविर में सिखाई गई सुदर्शन क्रिया, ध्यान और प्राणायाम से. साधकों ने तनावग्रस्त और शारीरिक तौर पर अस्वस्थ जीवन जीने वालों से आव्हान किया है कि जिंदगी को बदलने और स्वयं में बदलाव लाने के लिए वे एक बार आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस कार्यक्रम का हिस्सा ज़रूर बने. जिंदगी में परिवर्तन की नई उर्जा लेकर जीवन जीने का आनंद मिलेगा. योग संस्कृति और अध्यात्म हमारी धरोहर है और हमने इसका प्रयोग कर लिया तो हम अपने जीवन के सहीं मूल्यों को पा सकते है.  जिला समन्वयक ऋतु मोहारे ने बताया कि आगामी 13 मई को गुरूदेव श्री श्री का जन्मदिवस आर्ट आफ लिविंग संस्था, सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी. शिविर के समापन पर प्रशिक्षक सुरजीत ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य, हिंसामुक्त और तनावमुक्त समाज बनाना है जीवन जीने की कला से लोगों को परिचित कराकर चेहरे पर मुस्कान लाना है. इस संकल्प को आज मिशन के रूप में श्री श्री द्वारा विश्व के 184 से भी अधिक देशों में चलाया जा रहा है.  


Web Title : SRI SRI BIRTHDAY TO BE CELEBRATED AS SEVA SAPTAH