बस स्टैंड के आखर मैदान में लगेगी गाय और बछड़े की प्रतिमा, आपत्ति को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनांे ने की बैठक, आपत्तिकर्ता के खिलाफ की जाएगी पुलिस को शिकायत

बालाघाट. जिले के बस स्टैंड स्थित आखर मैदान में गोवारी समाज के खिलिया मुठिया देवस्थल पर गोवारी समाज की पूज्यनीय गाय और बछड़े की प्रतिमा लगाए जाने के लिए गोवारी समाज ने नगरपालिका से अनुमति मांगी थी. जिसमें नगरपालिका की अनुमति के बाद गोवारी समाज, अपने स्वयं की धनराशि से यहां गाय और बछड़े की प्रतिमा लगा रहा था. जिसको लेकर एक जाति विशेष के व्यक्ति की आपत्ति के चलते यह काम रूक गया था. जिससे अशांति भंग होने की आशंका पैदा हो गई थी. जिसको लेकर 30 अगस्त को दोपहर 03 बजे आखर मैदान में गोवारी समाज, यादव समाज, गौली समाज, विहिप, राजनैतिक दल के प्रतिनिधि, बस मालिकों और बस स्टैंड के व्यापारियों की बैठक आहूत की गई. जिसमें आपत्तिकर्ता, जाति विशेष के व्यक्ति के खिलाफ नाराजगी जाहिर की गई. सभी ने गोवारी समाज के पूज्यनीय गाय-बछड़े की प्रतिमा को लगाए जाने का समर्थन किया.

भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिह ठाकुर ने कहा कि गोवारी समाज यहां गाय-बछड़े की प्रतिमा लगा रहा था. जिसकी नगरपालिका से अनुमति मिल गई थी लेकिन आपत्ति के कारण यह काम रूका था. आपत्ति को नगरपालिका निराकरण करने का काम कर रही है. गाय-बछड़े की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर सभी ने एकमतेन समर्थन किया है. गोवारी समाज जिलाध्यक्ष कन्हैया राउत ने कहा कि जिस जाति विशेष के व्यक्ति ने आपत्ति लगाई है, उसके खिलाफ पूरा समाज पुलिस अधीक्षक से शिकायत करेंगा और कार्यवाही की मांग करेगा, ताकि भविष्य में किसी तरह से आस्था और धर्म पर रोक लगाने का कृत्य ना हो.


Web Title : STATUE OF COW AND CALF TO BE INSTALLED IN AKHR MAIDAN OF BUS STAND, VARIOUS SOCIAL ORGANIZATIONS HELD A MEETING REGARDING OBJECTION