गायत्री परिवार की संगोष्ठी में उपजोनल और जिलास्तरीय प्रतिनिधियों ने की शिरकत, राष्ट्र जागरण 251 कुंडीय महायज्ञ विराट संस्कार महोत्सव पर चर्चा,

बालाघाट. भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को गायत्री परिवार आगे बढ़ाने का काम कर रहा है. सनातनी परंपराओं के पहचाने जाने वाले बालाघाट जिले में शांतिकुंज हरिद्धार के दिव्य संरक्षण एवं मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ बालाघाट के तत्वाधान में राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव का आयोजन आगामी 30 नवंबर से 04 दिसंबर तक जिले में किया जा रहा है. जिसको लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है और अलग-अलग चरणो में राष्ट्र जागरण के इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने में पूरा गायत्री परिवार प्रण-प्राण से जुटा है. इसी कड़ी में 09 जून रविवार को दो सत्रो में गायत्री शक्तिपीठ बालाघाट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  

नगर के पंवार छात्रावास सभागार में आयोजित प्रथम सत्र में शांतिकुंज हरिद्धार से पहुंचे प्रमोद बारजे, उपजोनल केन्द्र प्रतिनिधि राजेश पटेल, श्री गायकवाड़ और उपजोनल केन्द्र छिंदवाड़ा अंतर्गत आने वाले केन्द्र पांढुर्णा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट के जिला प्रतिनिधि, जिले की सभी 11 तहसील प्रतिनिधि और गायत्री परिवार के लोग मौजूद थे.  प्रयाज संकल्प संगोष्ठी में आगामी 30 नवंबर से 04 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव की तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा की गई.  जबकि द्वितीय सत्र में शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक और गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों की बैठक में शिक्षाविद श्रीमती लता एलकर, इंजी. दिवाकरसिंह पटेल, सनातन सभा संरक्षक रमेश रंगलानी, महामंत्री अभय सेठिया सहित अन्य धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक संगठनो के प्रतिनिधि मौजूद थे. जिनकी मौजूदगी में दिव्य शक्ति कलश का पूजन किया गया.    गायत्री शक्तिपीठ के वरिष्ठ संरक्षक ट्रस्टी एवं सनातन सभा अध्यक्ष महेश खजांची ने बताया कि प्रयाज संकल्प संगोष्ठी में कुछ संकल्प लिए गए हैं. जिसमें गायत्री परिवार काम कर रहा है. जिसमें पर्यावरण दिवस से जिले में 24 हजार पौधों का रोपण, सनातन धर्म से बच्चों को जोड़ने के लिए 51 हजार छात्र, छात्राओं की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, जिले के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर 24-24 लाख की सामूहिक गायत्री महापुश्चरण एवं ब्रहास्त्र साधना प्रारंभ है. उन्होंने बताया कि यह जिले के सौभाग्य है कि जिले में 251 कुंडीय महायज्ञ और विराट संस्कार महोत्सव होने जा रहा है. जिसमें बैठने वाले यजमान साधकों के लिए साधना का प्रावधान है, जिसमें मंत्र लेखन, गायत्री चालीसा, गायत्री का मासिक जप और गायत्री माला की साधना करनी है और यदि कोई यह नहीं कर पाता है कि यज्ञ यजमान पत्र भी हमने वितरित किए है. उन्होंने बताया कि दिव्य शक्ति कलश पूजन और प्रयाज संकल्प संगोष्ठी के साथ ही गांव-गांव में आयोजन की अलख जगाने गायत्री परिवार द्वारा पूजित 11 शक्ति कलशों को यात्रा के माध्यम से तहसील प्रतिनिधियों को सौंपा जाएगा. जो शक्ति कलश के माध्यम से गांव-गांव में यात्रा कर राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव का आयोजन की अलख जगाएंगे.


Web Title : SUB ZONAL AND DISTRICT LEVEL REPRESENTATIVES PARTICIPATED IN THE SEMINAR OF GAYATRI PARIVAR, DISCUSSION ON RASHTRA JAGRAN 251 KUNDIYA MAHAYAGYA VIRAT SANSKAR MAHOTSAV,