स्कूली बच्चों को डराते और धमकाता है शिक्षक, 17 दिनों से स्कूल से अनुपस्थित, महिला शिक्षक के भरोसा चल रहा स्कूल, निरीक्षण में खुला राज

बालाघाट. जिले के दूरस्थ अंचलो के स्कूलो में शिक्षा के कैसे हालत है, इसका पता, इसी बात से चलता है कि यहां शिक्षक कई-कई दिनों तक स्कूल नहीं पहुंचते है, वहीं शिक्षकों का व्यवहार भी विद्यार्थियों से अच्छा नहीं रहता है, ताजा मामला परसवाड़ा जनपद क्षेत्र के शेरपार प्राथमिक विद्यालय का है, जहां के शिक्षक के बारे में बताया जाता है कि यह स्कूली बच्चों को डराते और चमकाते है.

दरअसल, 11 अप्रैल गुरुवार को विकासखंड अधिकारी डीडी ठाकरे ने स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यहां पदस्थ शिक्षक भूपेश शरणागत अनुपस्थित थे. उपस्थिति पंजीयक देखने पर पता चला कि पिछले 17 दिनों से शिक्षक भूपेश शरणागत स्कूल ही नहीं आए हैं. इस स्कूल में महज दो शिक्षक है, शिक्षक भूपेश शरणागत के शाला से लगातार अनुपस्थित चलने से एकमात्र महिला शिक्षक श्रीमती विद्यावती मंडलेकर पर स्कूल की पढ़ाई का भार आ गया है. यहां विकासखंड शिक्षा अधिकारी को पता चला कि शिक्षक भूपेश शरणागत का व्यवहार बच्चों के प्रति उचित नहीं है. उनके द्वारा बच्चों को डराया और धमकाने की बात भी सामने आई है.


Web Title : TEACHER INTIMIDATES AND THREATENS SCHOOL CHILDREN, ABSENT FROM SCHOOL FOR 17 DAYS, SCHOOL TRUSTING FEMALE TEACHER, OPEN SECRET IN INSPECTION