मतगणना में होगा कलर कोड का उपयोग, राजनीतिक दलों के समक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी ने रखा मतगणना प्लान, 05 विधानसभाओं की गणना फर्स्ट और 01 की ग्राउंड फ्लोर पर होगी मतणगना

बालाघाट. जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन गुरुवार को कलेक्टर सभागृह में किया गया. जिला स्तरीय इस बैठक में डीईओ डॉ. मिश्रा ने आयोग के निर्देशानुसार मतगणना का पूरा प्लान प्रस्तुत किया. इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए नियुक्त किये जाने वाले अभिकर्ताओं के संबंध में आयोग के निर्देशों से अवगत कराया. प्रस्तुत प्लान के अनुसार जिले की 6 विधानसभाओं के मतों की गणना पालिटेक्निक महाविद्यालय में 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी. बैहर विधानसभा के मतों की गणना ग्राउंड फ्लोर तथा अन्य सभी विधानसभाओं की मतगणना फर्स्ट फ्लोर पर की जाएगी. बैठक के दौरान स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्षों तक ईवीएम पहुंचाने एवं स्ट्रांग रूम खोलने की विस्तृत रूपरेखा बताई गई. बैठक के पश्चात अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. बैठक में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी समीर सौरभ, एडीएम ओपी सनोडिया, संयुक्त कलेक्टर केसी ठाकुर, एसडीएम गोपाल सोनी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे. राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों में भारतीय जनता पार्टी से सत्यनारायण अग्रवाल, संजय अग्निहोत्री, सुमित यादव, मोनिल जैन एवं कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी अनुभा मुंजारे, श्याम पंजवानी, शफकत खान, राजा सोनी, पवन कावरे तथा आम आदमी पार्टी से अरविंद चौधरी एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.

आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर कुछ वस्तुओं के उपयोग पर पाबंदी लगाई गई है. जैसे-धूम्रपान या सिगरेट आदि मतगणना स्थल पर पूर्णतः प्रतिबंधित होगा. साथ ही जिन्हें मोबाइल उपयोग की अनुमति नही है, उन्हें मोबाइल रखना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा. जिन अधिकारी कर्मचारियों की सेवाए मतगणना स्थल पर नही ली गई है, उनकी उपस्थिति पूर्णतः प्रतिबंधित होगी. इसके अलावा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी पूर्णतः प्रतिबंधित होगी. गणना अभिकर्ता एवं अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिये गेट क्रमांक 02 निर्धारित किया गया है. बिना पहचान पत्र के प्रवेश निषेध होगा. विधानसभावार पहचान पत्रों का कलर में बैहर-लाइट ग्रीन, लांजी-पिंक, परसवाड़ा-पीला, वारासिवनी-सफेद, बालाघाट-स्काय ब्लू, व कटंगी लाइन ग्रीन निर्धारित किया गया है.   मतगणना कक्ष पर शांति व्यवस्था, अनुशासन एवं शिष्टाचार बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी होगी.

मतगणना का ये है प्लान

शासकीय पालिटेक्निक कॉलेज में 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू की जायेगी. इसमें विधानसभा बैहर-108 की गणना कक्ष क्रमांक 16 व 17 में (भूतल) पर, लांजी-109 कक्ष क्र. 23 (प्रथम तल), परसवाड़ा-110 कक्ष क्र. 25 व 28 (प्रथम तल), बालाघाट-111 कक्ष क्र. 35 (प्रथम तल), वारासिवनी-112 कक्ष क्र. 37 (प्रथम तल) और कटंगी-113 की गणना कक्ष क्रमांक 31 व 32 (प्रथम तल) पर किया जाना सुनिश्चित है.

इन स्थलों पर है डाक मतपत्रों के लिये अस्थायी स्ट्रांग रूम

108-बैहर के लिये प्रथम तल, सामुदायिक भवन बैहर, 109-लांजी के लिये शासकीय महाविद्यालय लांजी, 110-परसवाड़ा के लिये रिटर्निंग ऑफिसर, कार्यालय परसवाड़ा, 111-बालाघाट के लिये तहसील कार्यालय बालाघाट, 112-वारासिवनी के लिये रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय वारासिवनी और 113-कटंगी के लिये रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय कटंगी को बनाया गया है.


Web Title : THE DISTRICT ELECTION OFFICER HAS PRESENTED A COUNTING PLAN TO THE POLITICAL PARTIES, COUNTING OF 05 ASSEMBLY SEATS WILL BE DONE ON THE FIRST FLOOR AND 01 ON THE GROUND FLOOR.