शादी का झांसा देकर युवती से कियोस्क ने किया दुष्कर्म!

कटंगी.   एक युवती ने सोमवार को कटंगी थाने में एक 47 वर्षीय शख्स के खिलाफ दुराचार की शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा आगरी में उसका बैंक खाता है. आरोपी बाहकल निवासी दमनसिंह पिता गोबरधन बिसेन, जो सेन्ट्रल बैंक के कियोस्क का संचालन करता था. जिसके चलते वह पैसों के लेन-देन के लिए जाती थी. ऐसे में आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर धारा 376, 376 (2) एन की कार्रवाई की हैं.


Web Title : THE KIOSK RAPED THE YOUNG WOMAN ON THE PRETEXT OF MARRIAGE!