जिलाबदर के तीन आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार जिले में 28 की रात्रि चलाए गए जिला बदर आरोपियों के चेकिंग अभियान में पुलिस टीम ने लालबर्रा से 02 और भरवेली से एक जिला बदर के आरोपी को जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते हुए गिरफ्तार किया है. जिसमें भरवेली से जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते हुए 28 वर्षीय मोंटु उर्फ आदित्य पिता बलराम चौहान और लालबर्रा थाना से मोहगांव निवासी 21 वर्षीय विक्की उर्फ प्रकाश पिता देवनलाल डहरवाल तथा 37 वर्षीय राकेश पिता दिनेश नगपुरे को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ पुलिस ने रासुका के तहत कार्यवाही कर नयालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है.   


Web Title : THREE ACCUSED ARRESTED IN ZILBADAR