पुलिस लाईन में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, कलेक्टर मृणाल मीणा करेंगे ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली परेड की आज होगी फायनल रिहर्सल

बालाघाट. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का पर्व मुख्यालय सहित पूरे जिले में उत्साह एवं उमंग के साथ गरिमामय माहौल में मनाया जाएगा. जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. यहां कलेक्टर मृणाल मीणा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे. जिसके बाद वह मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे. पुलिस लाईन मैदान में स्वतंत्रता दिवस की परेड के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.  पुलिस लाईन मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में पुलिस बल के अलावा जिले में आंतरिक सेवा में लगे सुरक्षाबलों की, कंपनियांे के जवान, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस के विद्यार्थी परेड में शामिल होंगे. जिनकी विगत एक सप्ताह से पुलिस लाईन मैदान में रिहर्सल जारी है. मंगलवार को भी शाम 05 बजे तक परेड और सलामी की रिहर्सल की गई. स्वतंत्रता दिवस की परेड की अंतिम और फायनल रिहर्सल आज बुधवार को होगी.


Web Title : THE MAIN FUNCTION OF INDEPENDENCE DAY WILL BE CELEBRATED AT POLICE LINES, COLLECTOR MRINAL MEENA WILL HOIST THE FLAG