नदी के तेज बहाव बहे युवक का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग, 4 किलोमीटर तक एसडीईआरएफ टीम ने चलाया तलाशी अभियान, ग्रामीणों ने भी दोनो किनारों पर युवक को तलाशा

बालाघाट. तेज बारिश के चलते उफनाए सोननदी में गुरूवार को बहे युवक का दूसरे दिन शुक्रवार को शाम तक चलाए गए तलाशी अभियान के बाद भी पता नहीं चल सका. जबकि एसडीईआरएफ की रेस्क्यु टीम ने घटनास्थल से लेकर चार किलोमीटर तक युवक की तलाश को लेकर तलाशी अभियान चलाया. यही नहीं बल्कि नदी के दोनो छोर से ग्रामीणो ने पैदल चलकर भी युवक को किनारे पर तलाशा.  गौरतलब हो लांजी थाना क्षेत्र के सोननदी में गत गुरूवार को खंडवा निवासी 40 वर्षीय महारू पिता बिसनलाल, दोपहर 12 बजे नदी के तेज बहाव में बह गया था. जिसके नदी में युवक की तलाश को लेकर तलाशी अभियान चलाया गया था, लेकिन देरशाम तक नदी में बहे युवक का कोई पता नहीं चलने पर शाम होने से अभियान रोक दिया गया था. आज 13 सितंबर शुक्रवार को फिर सुबह से युवक को तलाशने, तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन देरशाम युवक का कोई पता नहीं चल सका.

एसडीएम प्रदीप कौरव ने बताया कि नदी में बहे युवक का शुक्रवार को को चार किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है, संभवतः घटना के समय नदी का बहाव तेज होने से वह दूर निकल गया है. जबकि अभी नदी में पानी भी कम हो गया और नदी के दोनो किनारे ग्रामीणों ने काफी दूर तक चलकर तलाश किया लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. कल भी युवक की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया जाएगा.


Web Title : THE STRONG CURRENT OF THE RIVER DID NOT TRACE THE YOUNG MAN EVEN FOR THE SECOND DAY, THE SDERF TEAM CONDUCTED A SEARCH OPERATION FOR 4 KILOMETERS