जिले के चिकित्सा पहुंच विहीन दूरस्थ आदिवासी अंचल में यह चिकित्सक पहुंचा रहा है चिकित्सक, अब तक 5 सो से ज्यादा शिविर कर चुके है डॉ. सेवलानी

बालाघाट. जिले में 5 सो से ज्यादा स्वास्थ्य शिविरों को कर चुके डॉ. रमेश सेवलानी, आज भी  स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शिविरों का आयोजन कर रहे है. खास बात यह है कि वह शिविर ऐसी जगह करते है, जहां, चिकित्सीय व्यवस्था बमुश्किल पहुंच पाती है.   जिले के दूरस्थ और आदिवासी अंचल ग्राम जालदा के लोराटोला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर बिरसा ब्लॉक के लोराटोला में लगभग 40 आदिवासी महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया. इसके साथ ही लगभग 30 आदिवासी महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया गया.  

बताया जाता है कि जहां शिविर का आयोजन किया गया, वहां आज भी आदिवासी शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और  अन्य बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे है.   इस दौरान सहयोगी यमलेश वंजारी,चितरंजन नेरकर, समाजसेवी बच्चुमल वाधवानी ओर सुनयना यादव मौजूद थे.

Web Title : THIS DOCTOR IS DELIVERING DOCTORS IN THE REMOTE TRIBAL AREAS WITHOUT MEDICAL ACCESS TO THE DISTRICT, SO FAR DR. SEWLANI HAS DONE MORE THAN 500 CAMPS.