राज्य आनंद संस्थान से जुड़े जिले के तीन लोग लोग बने मास्टर ट्रेनर्स, ट्रेर्निंग लेकर बने ट्रेर्निंग ऑफ ट्रेनर्स

बालाघाट. समाज और विश्व में आनंद के प्रचार-प्रसार एवं नागरिकों को जीवन में आनंद बढ़ाने की कला सीखाने के लिए पिछले दिनो प्रदेश के 15 प्रतिभागियों को महाराष्ट्र के पंचगनी में मास्टर ट्रेर्निंग के लिए चयनित किया गया था. जिसमें जिले से तीन प्रतिभागी भुवन कुमार पटेल, श्रीमती हेमलता विजयवंशी और कमलकांत बिठले को मास्टर ट्रेर्निंग के लिए चयनित किया गया था. जहां मास्टर ट्रेर्निंग लेकर जिले के तीन ही प्रतिभागी ट्रेनिंग ऑफ टेªनर्स (टीओटी) बनकर लौटे है. जहां इन्होंने स्वयं को आनंदित रखने एवं दूसरों को आनंदित रखने की कला में विशेषता हासिल की. इस ट्रेर्निंग के बाद सभी मास्टर ट्रेनर्स, अब समाज में अपने अनुभवों से आनंद से लोगों को लाभांवित करने का काम करेंगे. गौरतलब हो नागरिकों की खुशहाली एवं परिपूर्ण जीवन के लिए आंतरिक तथा बाह्य सकुशलता आवश्‍यक है. सिर्फ भौतिक प्रगति एवं सुविधाओं से अनिवार्य रूप से प्रसन्‍न रहना संभव नहीं है. राज्‍य का पूर्ण विकास नागरिकों की मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्‍मक उन्‍नति तथा प्रसन्‍नता से ही संभव है. अतः नागरिकों को ऐसी विधियां तथा उपकरण उपलब्‍ध कराने होंगे, जो उनके लिए आनंद का कारक बनें. विकास का मापदण्‍ड मूल्‍य आधारित होने के साथ-साथ नागरिकों के आनंद ज्ञात करने वाला भी होना चाहिए. इस अवधारणा को साकार करने के लिए भौतिक प्रगति के पैमाने से आगे बढ़कर आनंद के मापकों को भी समझा जाए तथा उनको बढाने के लिए सुसंगत प्रयास किए जावे. इस उदद्देश्‍य से राज्‍य सरकार द्वारा आनंद संस्‍थान का गठन अगस्‍त 2016 में आनंद विभाग के अं‍र्तगत किया था. जिसके बाद से प्रदेश में आनंद संस्थान के माध्यम से आनंद सहयोगी, ट्रेनर और मास्टर ट्रेनर्स तैयार किये जा रहे है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस आनंद संस्थान के सहयोगी बनकर विश्व और समाज में लोगों के जीवन में आनंद भर सके. मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेर्निंग लेकर वापस लौटे मास्टर ट्रेनर्स कमलकांत बिठले ने बताया कि सभी मास्टर ट्रेनर्स अब समाज को अपने अनुभवों से लाभांवित करेंगे. एक विशेष योजना कार्ययोजना बनाकर शासन और प्रशासन के साथ मिलकर जन-जन में आनंद को बढ़ाने का काम करेंगे. सामान्यजनों को अपने जीवन और आसपास के लोगों के जीवन में आनंद बढ़ाने में सहयोगी बनेंगे.


Web Title : THREE PEOPLE FROM THE DISTRICT ASSOCIATED WITH THE STATE ANAND SANSTHAN BECAME MASTER TRAINERS, TRAINING BECAME TRAINERS.