कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत!,करेंट से बाघ के शिकार की आशंका, जांच में जुटा कान्हा प्रबंधन

बालाघाट. जिले से लगे कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट से करीब 10 किमी की दूरी पर ग्राम करेली के खापा जोन में एक बाघ मृत अवस्था में दिखाई देने से सनसनी मच गई. जिसकी सुचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी. जिसके बाद विभाग में मचे हड़कंप के बीच वन अमला मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की.  बताया जााता है कि कान्हा से लगे ग्राम करेली अंतर्गत खापा जोन में खेत पर ग्रामीणों ने बाघ का शव देखा. जिसके बाद सुचना मिलने पर वन अमला और पशु चिकित्सा की टीम मौके पर पहुंची और जांच की. जिसमें प्रथमदृष्टया बाघ की मौत बिजली करंट की चपेट में आने से होना प्रतित हो रही है. बाघ के शव के आसपास विद्युत तार के मिले है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि शिकारियो के द्वारा जंगली जानवरो को मारने के लिए विद्युत तार बिछाया गया होगा. जिसकी चपेट में बाघ के आने से उसकी मौत हो गई.   फिलहाल मामले मे वन विभाग ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए बाघ के शव का पोस्टमार्टम करवाकर प्रक्रिया अनुसार उसके शव को डिस्पोज किया जाएगा.


Web Title : TIGER DIES IN KANHA TIGER RESERVE, FEAR OF TIGER POACHING DUE TO CURRENT, KANHA MANAGEMENT ENGAGED IN INVESTIGATION