धान का अवैध परिवहन कर हरे दो वाहनों के परिवहनकर्ता व्यापारियों से वसूला पांच गुना दांडिक शुल्क

बालाघाट. बालाघाट मंडी क्षेत्र अंतर्गत लांजी, किरनापुर और बालाघाट विकासखंड में ग्रीष्मकालीन रबी की धान बहुतायत मात्रा में उगाई जाती है. जिसकी मंडी में रोजाना आवक हो रही है. एक तरफ बालाघाट मंडी अपने मुख्य मंडी प्रांगण गोंगलई में ई-मंडी और डिजिटल मंडी पायलट योजना लागू कर किसानों को आसान और सुविधाजनक विपणन व्यवस्था मुहैया करा रही है. वहीं दूसरी ओर उपमंडी लांजी, किरनापुर, रजेगांव, लामता और चांगोटोला उपमंडी क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों के किसानों को एम. पी. फार्मगेट एप के माध्यम से सुरक्षित और सुविधाजनक विपणन व्यवस्था उपलब्ध करा रही है. इसके बावजूद भी मंडी क्षेत्र में कुछ व्यापारी किसानों से धान की सीधी खरीदी कर बिना मंडी शुल्क चुकाये गोंदिया, आमगांव और अन्य मंडियों के लिए अवैध परिवहन करते हैं. भारसाधक अधिकारी गोपाल सोनी द्वारा मंडी सचिव एवं उड़नदस्ता दल को मंडी क्षेत्र में कृषि उपजों के अवैध भंडारण, अवैध परिवहन एवं अवैध क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाने के स्प्ष्ट निर्देश दिये गये है. एसडीएम किरनापुर केसी सिंहसार द्वारा सीमावर्ती जांच चौकी रजेगांव पर धान के अवैध परिवहन पर नियंत्रण के लिए कर्मचारी नियुक्त किये है. वहीं लांजी एसडीएम श्री प्रदीप कौरव ने उपमंडी क्षेत्र में धान के अवैध क्रय-विक्रय एवं अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है.

मंडी प्रशासन की सजगता के बावजूद कुछ व्यापारी कृषि उपजों के अवैध क्रय-विक्रय एवं अवैध परिवहन से बाज नहीं आ रहे है. बालाघाट मंडी के उड़नदस्ता दल ने शनिवार 08 जून की रात में रजेगांव जांच चौकी पर व्यापारी अरविंद नागफासे फर्म ए. के. एन. ट्रेडर्स परसवाड़ा द्वारा वाहन क्रमांक एमएच-09-एफएल-4851 में 144 क्विंटल धान के अवैध परिवहन पर 23862 रुपये और गोल्डी गोन्दुड़े रजेगांव द्वारा वाहन क्रमांक सीजी-08-एए-8635 में 150 क्विंटल धान के अवैध परिवहन पर 24648 रुपये जुर्माना लगाकर प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया. दोनों धान व्यापारियों के विरुद्ध अवैध परिवहन प्रकरण बनाकर मंडी अधिनियम की धारा 19(6) के उल्लंघन पर धारा 19(4) के तहत कार्यवाही कर कुल 48510 रुपये दाण्डिक शुल्क वसूल कर शासन के खजाने में राशि जमा कराई गई. कार्यवाहियां मंडी सचिव मनीष मडावी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक भीमेन्द्र चौधरी, नेलचन्द बारबुदे, मनोज पटले, जीवनसिंह कुसरे एवं आकाश ठाकुर (प्रभारी उपमंडी लांजी) द्वारा की गई. मंडी सचिव मनीष मडावी ने सभी व्यापारियों एवं कृषकों से कृषि उपज को ई-मंडी और एम. पी. फार्मगेट एप के माध्यम से ही क्रय-विक्रय करने तथा व्यापारियों को कृषकों को पूरा भुगतान कर मंडी शुल्क चुकाकर मंडी अनुज्ञापत्र के माध्यम से ही कृषि उपजों का परिवहन करने का परामर्श दिया. भविष्य में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही जारी रखने की बात भी कही है.


Web Title : TRADERS ILLEGALLY TRANSPORTING PADDY AND TRANSPORTING GREEN TWO VEHICLES CHARGED FIVE TIMES PENALTY FEE