गौवंश का परिवहन, 06 गौवंश के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, किरनापुर पुलिस की कार्यवाही

बालाघाट. जिले में लगातार पशु तस्करी के मामले सामने आ रहे है, जिसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गौवंश के अवैध परिवहन मामले में किरनापुर पुलिस ने पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 28 एबी 4850 से 06 गौवंश बैल का अवैध परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  किरनापुर थाना प्रभारी छत्रपालसिंह बैस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मंे किरनापुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को ग्राम आमगांव के बडगांव-हल्बीटोला से मेन रोड होते हुए गुजर रहे  पिकअप वाहन को रोका. जिसकी जांच करने पर उसमें गौवंश को क्रुरतापूर्वक भरा गया था. जिसे खोलकर देखने पर 06 नग गौवंश बैल मिले. जिसे पशु तस्कर, तस्करी कर ले जा रहे थे. जिसमें वाहन और गौवंश को बरामद कर किरनापुर निवासी 36 वर्षीय जमील पिता मुमताज मिर्जा और 32 वर्षीय रमजान पिता फारूख सैयद के खिलाफ 

मध्यप्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4,6,9 और पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्व कर विधिवत गिरफ्तार किया गया. जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया है. इस कार्यवाही में सउनि. चेतन ब्रम्हे, आर. श्रीकांत राठौर, सैनिक यशवंत गभने की भूमिका रही.


Web Title : TWO SMUGGLER ARRESTED FOR TRANSPORTING COWS