पाद्रीगंज डिपो में भी हो लकड़ी का लोडिंग-अनलोडिंग कार्य, वैनगंगा मजदूर यूनियन अध्यक्ष विशाल बिसेन के नेतृत्व में डिपो के मजदूरों ने सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. पाद्रीगंज के आसपास जंगलो से काटकर लाई जाने वाली लकड़ियों की लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य पाद्रीगंज डिपो में किया जाता था. जहां 70 मजदूरों की गैंग इस कार्य को करती थी, जिससे उन्हें मिलने वाली मजदूरी से उनका जीविकोपार्जन होता था लेकिन वर्तमान समय में इस डिपो में लकड़ियांे की लोडिंग-अनलोडिंग का काम बंद हो गया है, जिससे मजदूरों को काम नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिस कार्य को पुनः कराये जाने की मांग वैनगंगा मजदूर यूनियन ने की है.

पाद्रीगंज डिपो के मजदूरों की इस समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे वैनगंगा मजदूर यूनियन अध्यक्ष विशाल बिसेन ने कहा कि एकाएक विभाग द्वारा पाद्रीगंज के डिपो में आसपास के जंगलो से काटकर लाई जाने वाली लकड़ियों का परिवहन तो किया जा रहा है लेकिन उसे पाद्रीगंज डिपो में ना उतरकर, उसे कनकी डिपो में उतरा जा रहा है. जिससे यहां लकड़ियों की लोडिंग-अनलोडिंग से मिलने वाला मजदूरों को कार्य बंद हो गया है और वह आर्थिक रूप से परेशान है, वहीं पाद्रीगंज डिपो से दूर कनकी डिपो में लकड़ियो का परिवहन भी खर्च बढ़ रहा है, जिससे वनविभाग को नुकसान पहुंच रहा है या फिर परिवहनकर्ता को लाभ पहुंचाया जा रहा है. जिसे देखते हुए आज हमने कलेक्टर को इस मामले में अवगत कराकर उनसे पाद्रीगंज डिपो में लकड़ियों को रखे जाने के निर्देश वनविभाग को दिये जाने की मांग की है, ताकि वहां कार्यरत मजदूरों को काम मिल सके.


Web Title : UNDER THE LEADERSHIP OF WAINGANGA MAZDOOR UNION PRESIDENT VISHAL BISEN, THE WORKERS OF THE DEPOT SUBMITTED A MEMORANDUM