स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं तक पहुंचाकर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में विद्यार्थी परिषद निभा रहा भूमिका-वैभव कश्यप, स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

बालाघाट. 9 जुलाई 1949 को सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई थी. जिसके बाद इस वर्ष परिषद अपना 76 वां स्थापना दिवस मना रहा है. जिसके तहत साप्ताहिक कार्यक्रमो के तहत, शनिवार 13 जुलाई को ‘स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत’ विषय पर वृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें प्रमुख रूप से आरएसएस के जिला संघचालक वैभव कश्यप, विद्यार्थी परिषद के प्रान्त सहमंत्री सुव्रत बाझल मौजूद थे.  

अतिथि जिला संघचालक वैभव कश्यप ने कहा कि देश का सर्वांगीण विकास करने के लिए युवा शक्ति को स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं तक पहुंचाकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. प्रांत सहमंत्री सुव्रत बाझल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति के रूप में विकसित करता है एवं युवाओं के हृदय में राष्ट्रवाद का भाव जागृत करता है. जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल ने कहा कि जिले भर में विभिन्न इकाइयों  में साप्ताहिक कार्यक्रमो के तहत स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, संगोष्ठी,  विद्यार्थी संवाद और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें जिले की लालबर्रा, कटंगी, लामता, वारासिवनी बालाघाट सहित 7 इकाइयों द्वारा लगातार 7 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें प्राध्यापकों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता दर्ज की.   शनिवार को आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में कार्यक्रम में सीएम राईस विद्यालय प्राचार्य डॉ युवराज राहंगडाले, परिषद के भाग संयोजक स्रजल बहेर, नगर मंत्री धीरज मात्रे, सहमंत्री विनायक झरिया, एसएफडी संयोजक कमल शुक्ला, सुब्रतो मार्शल कुतराहे सहित अन्य सदस्य और स्कूली एवं महाविद्यालय छात्र, छात्राएं मौजूद थे.


Web Title : VAIBHAV KASHYAP ORGANIZES SEMINAR ON FOUNDATION DAY TO PLAY ROLE IN NATIONAL RECONSTRUCTION BY SPREADING IDEAS OF SWAMI VIVEKANANDA TO YOUTH