बजट में वारासिवनी विधानसभा को मिली करोड़ो रूपए की सड़को की सौगात, विधायक ने कहा कि सड़को के निर्माण से क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति, जताया सीएम का आभार

वारासिवनी. प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने बुधवार 03 जुलाई को अपनी सरकार का नया बजट पेश किया. जिसमें वारासिवनी क्षेत्र को करोड़ रूपए की सड़कों की सौगात मिली है. जिसको लेकर विधायक विवेक पटेल ने कहा कि सड़को के निर्माण से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताया है. लोक निर्माण विभाग अंतर्गत में करोड़ो रूपए की सड़को को बजट में शामिल किया गया. जिसमें 2100 लाख रूपए की लागत से डोंगरमाली से घोटी 14 किमी मार्ग, 700 लाख रूपए की लागत से कुल 11. 70 किमी मार्ग में आलेझरी-कासपुर मार्ग 1. 50 किमी, गर्रा-एकोड़ी मार्ग 2 किमी, वारा से आलेझरी मार्ग 6 किमी की सड़क बनाने का प्रावधान बजट में किया गया.  


Web Title : VARSEONI ASSEMBLY GOT ROADS WORTH CRORES OF RUPEES IN THE BUDGET, MLA SAID THAT THE CONSTRUCTION OF ROADS WILL GIVE IMPETUS TO THE DEVELOPMENT OF THE AREA, THANKED THE CM