पंचायत सचिव की सेवानिवृत्ति को ग्रामीणों ने दी यादगार विदाई, बाजे गाजे के साथ गलियों में कराया भ्रमण

परसवाड़ा. गांवों की गलियों से होकर बाजे गाजे के साथ गुजर रही सैकड़ो लोगों की भीड़ न तो किसी नेता मंत्री के आगमन के दौरान की है और न ही किसी के शादी ब्याह का माहौल है, यह तस्वीर है, पंचायत सचिव के सेवानिवृत्ति की, जिसे ग्रामीणों ने यादगार बना दिया. पंचायत सचिव सेवानिवृत्ति के बाद विदाई में सैकड़ों लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा और वो भी बाजे गाजे के साथ.  दरअसल, जनपद पंचायत परसवाड़ा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पोंगारझोड़ी के ग्राम पंचायत सचिव गणेश प्रसाद चौधरी, 31 अगस्त शनिवार को अपनी शासकीय सेवा की सेवानिवृत्ति के अंतिम दिन, जब ग्राम पंचायत पहुंतो तो सैकड़ो लोगों ने बाजे गाजे के साथ उनका स्वागत किया. पंचायत सचिव की सेवानिवृत्ति, का यह पल यादगार बन गया. जिसके पीछे की वजह पंचायत सचिव के सहज, सरल और लोगों के प्रति उदारता के भाव बने. जिन्होने अपने कार्यकाल के दौरान पंचायत क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर सेवा देने का कार्य किया.   

31 अगस्त को रोजाना की तरह जैसे ही पंचायत सचिव श्री चौधरी, ग्राम में पहुंचे, तो पहले से ही इंतजार कर रहे ग्रामीणों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत करते हुए बाजे गाजे के साथ गांव की गलियों से होकर पंचायत भवन लेकर पहुंचे. जहां पर एक विदाई समारोह का आयोजन पंचायत एवं ग्रामीणों की सहभागिता से किया गया. जिस दौरान पंचायत सचिव गणेश प्रसाद चौधरी को शाल श्रीफल सहित अन्य उपहार पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों द्वारा भेंट किए गए.  इस भावुक क्षण के दौरान पंचायत सचिव श्री चौधरी ने कहा कि अपने शासकीय कार्य के दौरान मैंने, भरसक प्रयास किया कि शासन की योजनाओं का पूरी तरह से ग्रामीणों को लाभ दिलाया जा सके. हर पल यही कोशिस रही कि कोई भी शासन की योजनाओं से वंचित न रहे. अंत में उन्होने कहा कि जितना वक्त आप लोगों के बीच रहकर बिताया उसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे. खासकर उनके इस अंतिम दिवस को जिस तरह से सभी ने मिलकर खास और यादगार पल बना दिया, यह उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा. हालांकि अपनी कार्य शैली और व्यवहार कुशलता के चलते उन्होने ग्रामीणों के बीच अच्छे शासकीय सेवक के रूप में कार्य किया, और शायद उसी का परिणाम है कि लोगों ने बदले में आज उनके इस सेवानिवृत्ति के दिन को यादगार बना दिया.

ज्ञात हो कि ग्राम चीनी में जन्में गणेश प्रसाद चौधरी ने प्राथमिक शिक्षा गांव में ही प्राप्त की, जिसके बाद परसवाड़ा में आगे की उन्होने पढ़ाई की, वर्ष 1994 में शासकीय सेवक के रूप में ग्राम पंचायत चीनी में ही पंचायत सचिव बने और लगातार 2013 तक अपनी सेवाएं प्रदान की, जिसके बाद भीकेवाड़ा, पोंडी और वर्ष 2022 से ग्राम पंचायत पोंगारझोड़ी में आज दिवस तक अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए सेवा निवृत्त हुए.  इस अवसर पर ग्राम पंचायत पोंगारझोड़ी के सरपंच दिनेश वरकड़े ने कहा कि शासन की योजनाओं को आमजनमानस तक पहुंचाने में हमेशा श्री चौधरी का सहयोग मिला. इनके बेहतर समन्वय और आपसी तालमेल के चलते पंचायत के विकास कार्य लगातार चलते रहे. उनके द्वारा किए गए बेहतर प्रयासों को और उनकी कार्यशैली को पंचायत हमेशा याद रखेगी. वहीं उन्होने पंचायत सचिव को सेवानिवृत्ति के उपरांत एक खुशहाल सामाजिक जीवन देने की शुभकामनाएं देते हुए उनका अभिवादन किया. वहीं कार्यक्रम के अंत में पंचायत भवन के परिसर में यादगार के तौर पर गणेश प्रसाद चौधरी के द्वारा सपरिवार पौधारोपण किया गया. जिस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच सहित समीपवर्ती पंचायतो के सरपंच, सचिव सहित पंचायत परिवार और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों मौजूद थे.  


Web Title : VILLAGERS BID FAREWELL TO PANCHAYAT SECRETARYS RETIREMENT