विशाल मंगलानी मित्रमंडल ने वैनगंगा पुल के दोनो ओर लहराया तिरंगा, हर-घर तिरंगा अभियान में शहर के युवाओं ने दिखाई देशभक्ति

बालाघाट. आजादी के महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के घर-घर तिरंगा आह्रवान पर जिले में हर घर, घर-घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 13 अगस्त को विशाल मंगलानी मित्र मंडल ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत बालाघाट शहर के प्रवेश मार्ग वैनगंगा के बड़े पुल पर पुल के दोनो ओर रेलिंग पर तिरंगा ध्वज लहराया. जहां एक-दो नहीं बल्कि कई तिरंगे ध्वज लगाए गये. इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर के युवाओं ने ससम्मान हर घर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया.   इस दौरान पूर्व मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर कावरे, युवा नेत्री मौसम बिसेन, नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, अनुराग चतुरमोहता, सुभाष छाबड़ा, भूपेंद्र सोहगपुरे, विशाल मंगलानी, यज्ञेश लालू चावड़ा, सुशील ठाकुर, हीरासिंह भाटिया, योगराज टेंभरे, सुधीर मुनेश्वर, अरविंद बोथरा, प्रसन्न कांकरिया, रोमेश सोनवाने, श्रीकांत गोधे, प्रीतेश चौरड़िया, आशीष मंगलानी, सुमित मंगलानी, आकाश ठाकुर, विकास सचदेव, कैलाश बालचंदानी, मोनिल जैन, जैनेंद्र कटरे, सुयश गुप्ता, अमित तेजवानी, कीर्तन जैरानी, जसमीत नरडे, अंशुल अग्रवाल, विजय धामड़े, सिकेंद्र बाजनघाटे, हिमाशु चौकसे, शेखर गवली सहित अन्य युवा मौजूद थे.

शहर के युवा विशाल मंगलानी ने बताया कि पूरा देश आजादी का महोत्सव मना रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के घर-घर तिरंगा आह्रवान पर पूरे जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के इस अभियान से जुड़कर मित्र मंडली द्वारा  बालाघाट की पावन वैनगंगा नदी के पुल पर लोगों को देशप्रेम की भावना से जागरूक करने, पुल पर तिरंगे झंडे लगाये गए है. उन्होंने बताया कि अब तक 100 तिरंगा ध्वज को शहर के युवाओं द्वारा लगाया जा चुका है और यह क्रम निरंतर जारी है. उन्होंने कहा कि लोग, देशप्रेम के प्रति जागरूक होकर हमारे आन-बान और शान के प्रतिक तिरंगा झंडा को ससम्मान फहराये, जिसको लेकर हम लोगों को प्रेरित कर रहे है.  


Web Title : VISHAL MANGLANI MITRAMANDAL HOISTS TRICOLOUR ON BOTH SIDES OF WAINGANGA BRIDGE, CITY YOUTH SHOW PATRIOTISM IN HAR GHAR TIRANGA CAMPAIGN