ट्रेन से गिरकर घायल हुई महिला की अस्पताल में मौत

बालाघाट. बीते 20 जून को ट्रेन से कन्हड़गांव में गिरने से घायल हुई बेहोश महिला की आज 25 जून की सुबह ईलाज के दौरान मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार लगभग 35 वर्षीय महिला को कन्हड़गांव रेलवे स्टेशन में गिरने से बेहोश होने के बाद उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भती किया गया था. जिसके बारे में पुलिस ने काफी पतासाजी करने का प्रयास किया लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका. जिसका ईलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था. अस्पताल चौकी प्रधान आरक्षक हुकुमचंद उईके की मानें तो महिला के बाल कटे और डाई किये हुए थे. इकहरा बदन की महिला ने शर्ट और लहंगा पहना हुआ था. जिसकी उंचाई लगभग 5 फिट, चेहरा लंबा और गोरा था, जिसका ईलाज चल रहा था. जिसकी आज सुबह 9 बजे मौत हो गई. जिसके वारसानों का पता नहीं चल पाने के कारण महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर नगरपालिका और समाजसेवी ज्ञानचंद चोपड़ा की मदद से महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. मामले की अग्रिम जांच जीआरपी पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : WOMAN INJURED IN TRAIN COLLAPSE DIES IN HOSPITAL