नौनिहालों ने उत्साह और धूमधाम से मनाया तान्हा पोला, काठ के बैलो को लेकर दौड़े नन्हें कृषक, जिले के नांदी में किया गया आयोजन

बालाघाट. जिले के कटंगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नांदी के हनुमान चौक में मंगलवार की शाम 05 बजे तान्हा पोला पर्व, उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. यहां पर सालभर खेतों में कड़ी मेहनत करने वाले किसानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई. इस मौके पर ग्रामीणजन अधिक संख्या में उपस्थित रहे.  

ज्ञात हो कि पोला उत्सव तीन दिनों तक मनाया जाता है. बैलमालिकों द्वारा पोले के पहले दिन बैलों की पूजा अर्चना कर उन्हें आमंत्रण दिया जाता है. तथा दूसरे दिन यानि बडे पोले को हर गांव में उत्सव मनाया जाता है. साथ ही विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. पोला उत्सव के तीसरे दिन तान्हा पोला मनाया जाता है. इस दिन मिट्टी से बने बैलजोडियों की पूजा कर छोटे बच्चे घर-घर मिट्टी और काठ से बने बैल ले-जाकर पूजा करते है. तान्हा पोला के उपलक्ष्य में मंगलवार को हनुमान चौक नांदी में तान्हा पोला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बालकों द्वारा पहनी गई कृषक की वेशभूषा सभी के आकर्षण का केंद्र रही. नन्हें बच्चे किसान की वेशभूषा में अपने बैलजोडी के साथ उपस्थित थे. ग्रामीण महिला स्वाति अग्रवाल,वर्षा बिसेन,भावना चौकसे,ममता गोखे,भूमेश्वरी रुद्रकर,अंजू रायपुरकर ने बैलों की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चो ने बैलजोड़ी की दौड़ लगाकर पर्व की खुशियां मनाई.


Web Title : YOUNG PEOPLE CELEBRATED TANHA POLA WITH ENTHUSIASM AND POMP, YOUNG FARMERS RAN WITH WOODEN OXEN, ORGANIZED IN NANDI OF THE DISTRICT