दीप ज्योति नशामुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्र से युवक लापता, केन्द्र की लापरवाही उजागर, संचालक ने कहा-युवक की की जा रही तलाश

बालाघाट. नशे की लत से परेशान व्यक्ति को नशामुक्त बनाने के दावे के साथ मुख्यालय में रिहेब सेंटर संचालित है, जहां निःशुल्क तो परामर्श दिया जाता है लेकिन नशा के आदि, व्यक्ति को नशामुक्त बनाने के लिए रिहेब सेंटर, बकायदा चार्ज वसुल करता है.  मुख्यालय के भटेरा में संचालित दीप ज्योति नशामुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्र, नशे से ग्रसित को नशामुक्त बनाने के दावे के साथ अपने रिहेब सेंटर में आने वाले 06 हजार रूपए चार्ज करता है. संचालक अंकित ऐड़े के अनुसार, यहां लगभग अभी 22 लोग है, जिन्हें, उनके परिजनों ने नशे की लत से परेशान होकर, उन्हें नशामुक्त करने रखा है. इस दौरान संस्था की पूरी जिम्मेदारी होती है कि वह उनकी देखभाल करें, लेकिन दीप ज्योति नशामुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्र की, रिहेब सेंटर में आए एक युवक को लेकर लापरवाही सामने आई है. हालांकि संचालक, इसे लापरवाही नहीं मानते है.  जानकारी के अनुसार केन्द्र में, नशे की लत को छुड़ाने के लिए मोतीनगर के एक परिजन ने अपने घर के युवक को यहां रखा था. जिसका परिजन चार्ज भी दे रहे थे, लेकिन एकाएक वह युवक लापता हो गया. हालांकि इसकी शिकायत केन्द्र द्वारा पुलिस थाने और युवक को परिजनों को दी गई है और स्वयं केन्द्र के जिम्मेदार उसे तलाश कर रहे है, लेकिन उसका अब तक कोई पता नहीं चला है.  

रिहेब सेंटर से युवक के लापता होने की जानकारी पर मीडिया ने केन्द्र संचालक अंकित ऐड़े से जब इस मामले में जानकारी ली तो पता चला कि पहले भी युवक केन्द्र में भर्ती रहा है. अंकित ऐड़े ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि युवक का चार महिने से ईलाज चल रहा था. जिसके लगातार सेंटर में होने से हमने उसे, संस्था में काम देने का प्रयास किया और फ्रीडम भी दी. एक बार हम उसे लेकर बाहर गए थे. जहां से वह लापता हो गया है. जिसकी सूचना हमने परिजनों और पुलिस में दी है. केन्द्र संचालक श्री ऐड़े की मानें तो उसकी जानकारी के लिए सेंटर से डिस्चार्ज होकर गए गोंदिया, जबलपुर, बालाघाट, सिवनी के लोगांे से भी संपर्क किया गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है. परिजनों से लगातार हम संपर्क में है. परिजनों ने कहा कि यदि वह कहीं दिखाई देता है तो वह उनके साथ रहकर उसे अपने साथ सेंटर लेकर जाएं, जिस पर हम सहमत है. हमारा प्रयास होता है कि नशे से परेशान व्यक्ति को पर्याप्त ईलाज देकर उसे हम उसका पुर्नवास करें, ताकि वह काम करने के लिए प्रेरित हो.


Web Title : YOUTH GOES MISSING FROM DEEP JYOTI DRUG DE ADDICTION AND REHABILITATION CENTER, CENTERS NEGLIGENCE EXPOSED, DIRECTOR SAID – YOUTH IS BEING SEARCHED