संत शिरोमणि भूरा भगत जी की जयंती पर युवा कतिया समाज ने किया रक्तदान

बालाघाट. कतिया समाज के आराध्य संत शिरोमणी भूरा भगतजी की जयंती पर 16 मई को युवा कतिया समाज द्वारा भरवेली के अमेड़ा स्थित संत भुरा भगत मंदिर में पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया है.  इससे पूर्व संत शिरोमणी भुरा भगत के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन किा गया. जिसके बाद बारी-बारी से सभी अपने उनके जीवन पर अपने विस्तृत रखे. वक्ताओं ने संत शिरोमणी भूरा भगत जी के मानव कल्याण के लिए किये गये कार्यो को याद गया. साथ ही समाज को एकजुट और जागरूक रहने की बात कही गई.  

युवा कतिया समाज जिलाध्यक्ष भुमेश्वर शिव ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्ची माधव सेवा है. जिस भाव का अंगीकार करते हुए कतिया समाज के युवाओं और सामाजिक लोगों ने अस्पताल में आने वाले पीड़ितो के सहायतार्थ रक्तदान किया गया. जिसमें समाज के युवाओं और सामाजिक बंधुओं ने बढ़-चढ़कर रक्त का महादान किया.  इस दौरान सूर्यकांत शिव, कोमलप्रसाद शिव, कैलाश शिव, आशीष सूर्यवंशी, आनंद कुमार श्रीनाग, निशांत शिव, पवन बेलवंशी, प्रताप डोंगरे, बिंदु डोंगरे, भागवत शिव, दिलीप शिव, धनराज डांेगरे, कैलाश चंद्रबेल, भागवत संत, दिलीप शिव, विजय सोनवाने, सुधीर शिव, सम्पलाल, अजय शिव, कैलाश चंद्रबेल, धनराज डोंगरे, प्रताप डोंगरवार, आशीष सूर्यवंशी, कोमलप्रसाद शिव, उदेलाल नाग सहित जिला चिकित्सालय के रक्त यूनिट के कर्मचारी मौजूद थे.


Web Title : YUVA KATIA COMMUNITY DONATES BLOOD ON SANT SHIROMANI BHURA BHAGATS BIRTH ANNIVERSARY