उपायुक्त द्वारा जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

देवघर : मुख्यमंत्री आधारभूत संरचनाओं से संबंधित बैठक की कार्यवाही के अनुपालन के संबंध में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय बैठक आहूत की गयी. इस दौरान उपायुक्त ने भू-अर्जन, भू-हस्तांतरण, वन भूमि अपयोजन, विधि व्यवस्था, विद्युत एवं वाटर यूटिलिटी शिफ्टींग आदि बिन्दुओं की समीक्षा की.  

बैठक में उपायुक्त ने देवघर हवाई अड्डा के निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि बिजली के पुराने खंभों एवं अनुपयोगी तारों को 30 नवम्बर, 2018 तक हटा लिया जाय. उन्होंने आगे कहा कि जिन वृक्षों का कटाई का काम चल रहा है, उनके परिवहन तथा संग्रहण का कार्य संबंधित विभाग के द्वारा किया जाय.  

तत्पश्चात उपायुक्त ने देवघर जिले में चल रहे रेलवे के निर्माण कार्य हेतु भूमि अर्जन, वृक्षों के कटाई हेतु बिजली के खंभों का स्थानांतरण आदि कार्यों की जानकारी ली एवं निदेशित किया कि संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं रेलवे के अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करायें.  

तत्पश्चात चित्रा कोलियरी हेतु जमीन अधिग्रहण, लोगों को दिये जाने वाले मुआवजे की राशि, पुनर्वास हेतु चित्रा ईसीएल प्रबंधन द्वारा किये जा रहे कार्यों आदि की जानकारी लेते हुए उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि सभी कार्यों को ससमय पूर्ण कराया जाय.  

साथ हीं उनके द्वारा चित्रा कोलियरी तथा आईओसीएल देवघर द्वारा सीएसआर के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए महाप्रबंधक को निदेश दिया गया कि सीएसआर के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए करायें. उपायुक्त द्वारा आईओसीएल के महाप्रबंधक को निदेशित किया गया कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर चाहरदीवारी निर्माण का कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करा लें.  

इसके अलावा उपायुक्त ने एम्स निर्माण कार्य की वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि विधि व्यवस्था संधारण में आ रही समस्या, चाहरदीवारी निर्माण कार्य आदि हेतु देवीपुर थाना व जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करायें. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस हेमंत सत्ती, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल यादव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार एवं सभी संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे.


Web Title : DISTRICT LEVEL MEETING HELD AT COLLECTORATE AUDITORIUM