दुमका : डीटीओ और सीओ के वाहन पर पथराव, वाहन हुए क्षतिग्रस्त

दुमका. पत्थर लदे वाहनों की जांच के लिए गुरुवार को शिकारीपाड़ा गए डीटीओ शैलेंद्र कुमार रजक और सीओ राजू कमल की गाड़ियों पर पत्थर माफियाओं ने पथराव कर दिया, इससे डीटीओ और सीओ की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. वही पथराव कर रहे लोगों को रोकने के प्रयास में 2 पुलिस जवानों की पिटाई कर दी गई. इससे वह जख्मी हो गए.

घटनास्थल पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने दोनों पुलिस जवानों को अस्पताल पहुंचाया. दरअसल वाहनों की जांच करने के लिए डीटीओ और सीओ शिकारीपाड़ा के पिनरगढ़िया पहुंचे थे. वहां पत्थर लदे वाहनों की जांच करने लगे इसी दौरान पत्थर माफियाओं के उकसाने पर काफी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गए और हो- हल्ला शुरू कर दिया.

डीटीओ और सीओ के साथ गए पुलिसकर्मियों ने जब हंगामा कर रहे युवकों को रोकना चाहा तो उन्होंने 2 पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी और पथराव शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी शिकारीपाड़ा थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कानून संवत कार्यवाही की जाएगी.

Web Title : DUMKA: DTO AND CO VEHICLES STONED, VEHICLES DAMAGED

Post Tags: