लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सामान्य व व्यय प्रेक्षक ने किया विभिन्न कोषांगो का औचक निरीक्षण

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): देवघर देष के महात्यौहार लोकसभा आम चुनाव, 2019 के मद्देनजर समान्य प्रेक्षकएसएल यादव एवं व्यय पे्रक्षक श्री पाटिल महेष यषंवत द्वारा संयुक्त रूप से व्यय कोषांग, समाग्री कोषांग व परिवहन कोषांग का निरीक्षण कर कोषांग के अधिकारियों को आवष्यक व उचित दिषा-निर्देष दिया.

इसके अलावे सूचना जनसम्पर्क कार्यालय परिसर स्थित मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग व एमएमसी कोषांग का औचक निरीक्षण कर मीडिया कोषांग में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया कंट्रोल रूम पहंुच कर प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोषल मीडिया माॅनिटरिंग व्यवस्था का अवलोकन किया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने मीडिया माॅनिटरिंग एण्ड सर्टिफिकेषन कमिटि के कार्याें के जानकारी से सामान्य प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक को अवगत कराया. इसके अलावे कोषांग में स्थापित सभी उपकरणांे यथा- टीवी, रेडियो, इंटरनेट व डिष कनेक्षन सहित अखबारों के कतरन व कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा अभी तक किये गये कार्यों की प्रगति का भी निरीक्षण कर आवष्यक दिषा-निर्देष दिये. इसके अलावे उन्होंने संबंधित कोषांग के अधिकारियों को निदेषित किया कि निर्धारित अवधि में निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देष

के आलोक में कार्य करने का निदेष दिया. गौरतलब हो कि सूचना भवन में मीडिया कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जहां तीन पालियों में 24 घंटे मीडिया माॅनिटरिंग की जाती है. मौके पर उपरोक्त के अलावे अपर समाहत्र्ता अंजनी कुमार दूबे, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग रवि कुमार व उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाष, नोडल पदाधिकारी-सह-स्वीप कोषांग सुश्री मीनाक्षी भगत, नजारत उप समाहत्र्ता अनंत ओझा, मीडिया कोषांग के सहयोगी  पदाधिकारी राम स्नेही सिंह, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी व संबंधित कोषांग के अन्य अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे.  

Web Title : GENERAL AND EXPENDITURE OBSERVER CARRIES OUT SURPRISE INSPECTIONS OF VARIOUS TREASURIES IN POLL PREPARATIONS FOR LOK SABHA ELECTIONS

Post Tags:

election