बाबा मंदिर समीप स्वच्छता को बल मिले इस हेतु प्लास्टिक क्रसिंग मशीन का अधिष्ठापन

देवघर ( बिजय कुमार, ब्यूरो, संथाल परगना ) : बाबा बैद्यनाथ मंदिर के समीप स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्लास्टिक क्रसिंग मशीन का अधिष्ठापन किया जा रहा है, ताकि उसके माध्यम से श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर परिसर व इसके आस-पास फेंके जाने वाले प्लास्टिक के डब्बों का निपटारा किया जा सकें.  

प्लास्टिक व इससे संबंधित अन्य प्लास्टिक के कचरों का निस्तारण हेतु रिसाईकिल मशीन का अधिष्ठापन मानसरोवर तट के समीप पूर्व से अधिष्ठापित कम्पोस्ट मशीन के निकट करने की स्वीकृति उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने प्रदान की है. स्वच्छता को बल देने एवं श्रद्धालुओं की श्रद्धा को देखते हुए पूर्व में हीं मंदिर परिसर के समीप कचरा प्रबंधन हेतु मशीन का अधिष्ठापन किया गया है.  

इससे मंदिर में चढ़ने वाले बेलपत्र व फूलों को यत्र-तंत्र फंेकने की जगह अब इनका खाद बनाया जा रहा है. साथ हीं जिला प्रशासन द्वारा सभी देवघर वासियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने घरों के साथ-साथ आस-पास के सार्वजनिक स्थलों यथा- मंदिर व अन्य पूजा स्थल, पर्यटन स्थल, पार्क, खेल का मैदान आदि के साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखे एवं बढ़-चढ़ कर स्वच्छ देवघर अभियान में भाग लें. इसमें सभी की सहभागिता आपेक्षित है.


Web Title : INSTALLATION OF PLASTIC CRUSHER MACHINE

Post Tags: