प्रधामंत्री फसल बीमा योजना रबी फसल 2018-19 हेतु कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा कार्यशाला का आयोजन

देवघर (कार्यालय) : कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा सूचना भवन के सभागार में प्रधामंत्री फसल बीमा योजना रबी फसल 2018-19 हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस कार्यशाला में जिले के सभी पंचायत से भीएलई उपस्थित थे, जिन्हे जानकारी दी गयी कि किस तरह से किसानों का बीमा कराना है, क्या-क्या जरूरी कागजात संलग्न करना है, किसानों को बीमित राशि कितना प्रतिशत देना होगा तथा किसानों को बीमा कंपनी द्वारा कितनी राशि दी जाएगी.  

कार्यशाला में उपस्थित एलडीएम देवघर रवि शंकर कुमार सिन्हा द्वारा भीएलई को निदेशित करते हुए कहा कि वे सभी अपने अपने पंचायत के किसानों को चिन्हित कर जिनके द्वारा खरीफ फसल लगाई जा रही हैं, उन सभी का 31 दिसम्बर तक आवेदन आवश्यक कागजात के साथ संलग्न कर सीएससी तक पहुंचाएगें.

इसके उपरांत सारे आवेदनों को सीएससी द्वारा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को उपलब्ध कराई जाएगी. आगे इनके द्वारा जानकारी दी गयी कि सारे किसानों का बीमा हो जाने के उपरांत गैहूं, सरसो, चना, आलू आदि रबी फसल हेतु प्रति हेक्टेयर बीमा की राशि तय किये जाएगे, जिसके एवज में किसानो को 1. 5 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत आलू हेतु प्रीमियम दर से भुगतान करना होगा. इसके उपरांत बीमित किसानों के फसल को किसी प्रकार का नुकसान होने पर निर्धारित बीमा की राशि का भुगतान बीमित कंपनी द्वारा किया जाएगा.

कार्यशाला के उपरांत ’’आत्मा’’ के उप-परियोजना निदेशक शशांक शेखर द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2018-19 अंतर्गत देवघर जिला में  गेहूं हेतु प्रति हेक्टेयर बीमित राशि 65867रु एवं किसानों द्वारा देय प्रीमियम की राशि 988. 01 रू, राई-सरसो एवं चना हेतु प्रति हेक्टेयर बीमित राशि 36759रु एवं किसानों द्वारा देय प्रीमियम की राशि 551. 39रू, आलू हेतु प्रति हेक्टेयर बीमित राशि 1,18459 रू एवं किसानों द्वारा देय प्रीमियम राशि 4738. 36 रू निर्धारित किया गया है.  

सीएससी मैनेजर सत्यम प्रकाश द्वारा कार्यशाला के माध्यम से बतलया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी फसल 2018-19 केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा शरू की गयी एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसका अधिक से अधिक किसान भाई लाभ ले.  

निःशुल्क सहायता सेवा नम्बर 18001030061 पर इंश्योरेंश कंपनी के कर्मियों से राय मशविरा ले सकते है.  

इस कार्यशाला में उपरोक्त के अलावे सीएससी मैनेजर संतोष कुमार, ई-मर्चेन्ट मैनेजर सदानंद कुमार, ई-बैंक मैनेजर विश्वजित कुमार, देवीपुर, सारठ मारगोमुण्डा के ई-ब्लॉक मैनेजर उपस्थित थे.


Web Title : PARDHAMATARI CROP INSURANCE SCHEME ORGANISED WORKSHOP BY THE COMMON SERVICE CENTRE FOR RABI CROP 2018 19

Post Tags:

CSC Workshop