मार्गोमुंडा के विभिन्न गांव मैं जनसंपर्क अभियान चलाया गया

मधुपुर :1 दिसंबर रविवार  को मार्गोमुंडा प्रखंड के विभिन्न गांव घसको, धोरैया, चरघरा, मोहलीताड़, करणजो, नयाडीह,  वालदहा, छाता पत्थर, अधोडीह  बेहर पहारी, दुधानी, मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधानसभा प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी ने जनसंपर्क चलाया  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विगत 5 सालों से झारखंड की जनता को धोखा दे रही है, विकास के नाम पर इस सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है जनता आने वाले दिनों में अपना जवाब अपने वोट देकर करेगी. उपस्थित लोगों में प्रमुख प्रतिनिधि सोहराब अंसारी, मुर्शीद अंसारी, उप प्रमुख डुग्गू टू डू, मकबूल अंसारी, हुसैन अनवर, मुखिया अनावल अंसारी, शहादत, एवं समीर आलम समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Web Title : PUBLIC RELATIONS CAMPAIGN LAUNCHED IN VARIOUS VILLAGES OF MARGOMUNDA

Post Tags: