धूमधाम से मनाई गई रामनवमी

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): देवघर पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को रामनवमी धूमधाम से मनाई गई. वहीं दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना व चुनरी चढ़ाने के लिये श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इधर रामनवमी को लेकर बजरंगबली मंदिर में भी पूजा करने व सिंदूर व ध्वजरोहण करने वाले भक्तों का तांता लगा रहा.

पालोजोरी महावीर चैक व चांदनी चैक स्थित बजरंग बली मंदिर में विशेष पूजा,हवन व ध्वजारोहण किया गया. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. नारियल चढ़ाने के लिये भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी. पालोजोरी, खागा, असना, चांदनी चैक, बदियामोड़,पाड़ो, कुरवां, घोरपहरा, बगदाहा, जरीडीह, कडरासाल, प्रखंड मुख्यालय, फार्म नवाडीह, तोडोजोरिया अजनारी स्थित हनुमान मंदिरों में धूमधाम से पूजा आयोजित हुई.

अखाड़े में दिखा हैरतअंगेज करतब-

पूजा-अर्चना के बाद शाम को अखाड़े का खेल शुरू हुआ. युवाओं ने एक से बढ़कर एक कारनामे देखाये जिसे देख लोग दंग रह गए. केवट टोला, फार्म नवाडीह, टोडोजोरिया, पीपरा से  अखाड़ा निकाला गया. जिसमें हजारों महावीर भक्त शामिल हुई. वहीं राम लखन जानकी जय बोलो हनुमान व जय श्री राम के नारे लग रहे थे. वही मुख्य बाजार को महावीर ध्वजा व एलईडी लाइट से सुसज्जित तरीके से सजाया गया था. वही सुरक्षा को लेकर प्रशासन की और से हर चैक चोराहे पर पुलिस जवान महिला पुलिस तैनात थे.

महाभोग का आयोजन-

चांदनी चैक स्थित महावीर मंदिर में खिचड़ी का महाभोग का आयोजन किया गया. लगभग 20 वर्षों से 35 कढ़ाई खिचड़ी का महाभोग लगाया जाता है.

 प्रसाद लेने हजारों की संख्या में  भक्त यहाँ पहुँच कर प्रसाद ग्रहण करते है. कमेटी के जेपी यादव,श्री मोहन यादव,धनंजय यादव, संजय रंजन,राम चन्द्र भंडारी, इनोद यादव, भरत साह, विजय साह, अरूप दास, श्याम सुंदर महतो उपस्थित थे.

Web Title : RAM NAVAMI CELEBRATED WITH FANFARE