रेड क्रॉस सोसाइटी में 107 का हुआ टीकाकरण

धनबाद. भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी धनबाद में आज लगातार 15वें दिन 45 वर्ष से ऊपर वाले 107 लोगों का टीकाकरण किया गया.

भारतीय रेड क्रॉस के सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज पहली डोज लेने वाले 102 लोगों को को -वैक्सीन दी गई जबकि दूसरी डोज 5 लोगों को दिया गया.

कैंप को सफल बनाने में धनबाद सीएचसी के प्रभारी डॉ सुनील कुमार, डॉक्टर विकास राणा, डॉ राजकुमार सिंह, रेड क्रॉस के सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव जितेंद्र अग्रवाल, विशिष्ट कार्यकारिणी सदस्य आशीष अग्रवाल, सुजीत कुमार, आजीवन सदस्य कुमार मधुरेंद्र सिंह, बीरेंद्र कुमार, स्वास्थ्य केंद्र के कपिल जी, लाल इंद्र कुमार, राहुल जी, अर्पण कुमारी, सब्जा कुमारी, नीलम कुमारी, सोनम कुमारी का सराहनीय योगदान रहा.