विधायक की अनुशंसा पर पीएचईडी ने केएसजीएम कालेज में नलकूप का निर्माण कराया

निरसा ( बी के सिंह ) : निरसा विधायक सह के एस जी एम कालेज (शासी निकाय) के अध्यक्ष  माननीय  श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता ने कालेज में पेयजल की समस्या को महशुस करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से  कॉलेज प्रांगण में एक नलकूप का निर्माण करने की अनुशंसा किया था जो पूरा हुआ.   


विधायक की अनुशंसा पर पीएचईडी द्वारा नलकूप का निर्माण किये जाने पर खुशी ब्यक्त करते हुए कालेज प्रबन्धन सहित छात्र छात्राओं ने विधायक को बधाइयां दी है और आशा ब्यक्त किया है कि भविष्य में कालेज के विकास में विधायक का सहयोग मिलता रहेगा. प्राचार्य एम पी राय ने कहा   कि पूर्व में विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने साइंस ब्लाक का निर्माण अपने फंड से करा कर कालेज के विकास में अपना योगदान दिया है.

विधायक के प्रति आभार ब्यक्त करने वालों में कॉलेज के सचिव सह यू आर. डॉ. कौशल कुमार, प्राचार्य प्रो. एम. पी. राय, शिक्षाविद प्रो. डी. के. वर्मा, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. सपन लायक, सहित कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों, एवं छात्र छात्रायें सामिल हैं.