कोटा से रांची पंहुचे 1400 छात्र, स्टेशन पर डीसी एसएसपी रहे मौजूद, सभी को होम क्वारैंटाइन

रांची. शनिवार शाम कोटा (राजस्थान) से 1400 स्टूडेंट्स को लेकर एक स्पेशल ट्रेन रांची पहुंची. हटिया स्टेशन पहुंचने के बाद छात्रों को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए बाहर निकाला गया. इस दौरान उन्हें फूड पैकेट व गुलाब के फूल भी दिए गए. इसके बाद उनकी स्क्रीनिंग की गई. सभी छात्र 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन में रहेंगे.

इसे लेकर प्रशासन ने पहले ही तैयारी कर ली थी. स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. छात्रों को बसों के माध्यम से उनके संबंधित जिलों तक पहुंचाया जाएगा. वहीं, इस मौके पर स्टेशन पर डीसी व एसएसपी भी मौजूद थे.