तोपचांची से धनबाद पंहुची किसानो की पदयात्रा, उपायुक्त से की पानी और भूमि सुधार से जुडी 17 सूत्री मांग 

धनबाद : भूमि के अधिकारों और जन सरोकारों से जुडी 17 सूत्री मांग को लेकर तोपचांची से चली ग्रामीण किसानो की पदयात्रा आज तीन दिनों बाद धनबाद पंहुची. पदयात्रा में लगभग 20 गाँव से 250 लोग शामिल थे. यात्रा में शामिल एकता परिषद्वि सदस्य विनोद कुमार ने बताया कि हमारे खेतो में पानी नहीं है, खेतो के सिंचाई के लिए साधन नहीं मिल रहा है, वन अधिकार कानून जो 2006 में लागू हुई उसका लाभ नहीं मिल रहा है.

उन्होंने बताया वन विभाग के द्वारा उन्हें भगाया जा रहा है. जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें जंगल में जाने से रोक रहे है. इसलिए हम सरकार से मांग कर रहे है की 1927 में जो कानून लागू हुआ उसे रद्द किया जाए और वन अधिकार 2006 कानून लागू करे. उन्होंने बताया ऐसी ही 17 सूत्री मांग को लेकर पदयात्रा धनबाद उपायुक्त से मिलने पंहुची है और ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगो को रखेंगे.