संत निरंकारी मिशन में हुआ 30 का वैक्सीनेशन

धनबाद. बरवाअड्डा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में जिला प्रशासन एवं संगत निरंकारी मिशन के धनबाद शाखा के सहयोग से 45 वर्ष से ऊपर वाले कुल 30 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

मिशन के स्थानीय क्षेत्रीय प्रभारी श्री जी. एस. मित्तर ने अधिक से अधिक संख्या में लोगो से वैशक्सिन लगवाने का आहवान किया और कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है, डरने की कोई बात नहीँ. उन्होंने लोगों से अपील की कि वैशक्सीन लगवाये कोरोना भगाए.

सेंटर में मिशन की ओर से वैक्सीन लेनेवाले सभी लाभार्थियों के लिए अल्पाहार के साथ-साथ विशेष साफ-सफाई, सेनिटाइजर, ब्लडशूगर, ब्लडप्रेशर, वजन जांच, आदि की व्यवस्था की गई थी. साथ ही लाभार्थियों को उनके घर से आने-जाने के लिए ऑटो की व्यवस्था की गई थी.

उल्लेखनीय है कि वैक्सीन लेने हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए जिले में 12 जून से ही मिशन की ओर से 20 टीमे लाउडस्पीकरों से अनाउंसमेंट करके तथा घर-घर जाकर जन सम्पर्क अभियान चला रही है.