टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने प्रदान किए 111 जंबो ऑक्सिजन सिलेंडर

धनबाद. वैश्विक माहमारी कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में मरीजों के उपचार के लिए टाटा स्टील झरिया डिवीजन की ओर से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद को 111 भरे हुए जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर तथा इतनी ही संख्या में रेग्युलेटर व बीसीबी 9100 एडाप्टर प्रदान किया गया.  

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास ने कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड, एडमिनिस्ट्रेशन, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील और श्री राजेश कुमार, यूनिट हेड, टाटा स्टील फाउंडेशन, झरिया यूनिट से उपरोक्त सामग्री जिला प्रशासन की ओर से प्राप्त की.   

कर्नल भवानी सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने टाटा स्टील से हर संभव चिकित्सीय सहयोग का आह्वान किया है, जिससे सभी मोर्चे पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को प्रबंधित किया जा सके. दूसरी ओर, टाटा स्टील भी सुनिश्चित कर रही है कि इस चुनौती भरे समय में लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा सके.