पटाखा बेचने के लिए 48 अस्थायी लाइसेंस जारी

दीपावली तथा छठ की बात की जाए तो पटाखे स्वतः ही याद आ जाते हैं. पटाखों की सुरक्षित तरीके से खरीद-बिक्री के लिए जिला प्रशासन ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. पटाखों की बिक्री खुले स्थानों (मैदानों) में ही किए जाने का आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया है. पटाखों की बिक्री के लिए धनबाद शहर तथा आस-पास के 48 दुकानदारों को अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए हैं. सभी लाइसेंस खुदरा पटाखा बेचने के लिए दिए गए हैं. इसके लिए डीसी वरुण रंजन के आदेश जारी कर दिया है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पटाखा बेचने के अस्थायी लाइसेंस लेने के लिए समाहरणालय के सामान्य शाखा से संपर्क किया जा सकता है.

गोल्फ ग्राउंड तथा तेतुलतल्ला मैदान में होगी पटाखों की बिक्री

जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए लाइसेंसधारियों को पटाखा बेचने के लिए रेलवे ग्राउंड तेतुलतल्ला तथा गोल्फ ग्राउंड में स्थान आवंटित किया गया है. दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि आवंटित स्थानों पर ही पटाखे की दुकान लगाए जाएं.

अस्थायी पटाखा लाइसेंसधारियों के नाम

1. विश्वनाथ कुमार साव, सतीश कुमार गुप्ता,लव कुमार गुप्ता,कुश कुमार,संदीप दे,उज्ज्वल रूज,आदित्य कुमार,रंजीत सेन,पवन कुमार,चंदन कुमार साव,उज्ज्वल कुमार गुप्ता,रोशन कुमार गुप्ता,राजू कुमार,संजय कुमार गुप्ता,राहुल गुप्ता,भीम दे,तपन दे,कानू बराट,सागर बराट, प्रदीप रूज,उज्ज्वल सेन,समीर दत्ता, जितेंद्र कुमार साव,अशोक कुमार साव,बंटी कुमार साव,नारायण कुमार साव,पिंटू कुमार साव, विद्या दे, मोहम्मद नसीम,अशोक दे, राजा राम दत्ता, नितेश कुमार,रोहित कुमार पाल, निशांत सहाय,देव कुमार रजक,बबलू रजक, शहजाद अनवर, मोहम्मद अनिस,सूरज कुमार गुप्ता, प्रकाश गुप्ता,मोहम्मद जावेद,गुलाम मुस्तफा,अमन आलम, विक्की कुमार, हर्ष कुमार,बॉबी कुमार,सुमन घोषाल,संजय गुप्ता.