शाहिद सुशांतो सेन गुप्ता के 63 वां जयंती समारोह के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु 500 पौधों का वितरण किया गया

रिपोर्ट - बी के सिंह

निरसा  :- सुशांतो सेन गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट ने शहीद सुशांतो सेन गुप्ता का 63 वां जयंती समारोह शुक्रवार को पाण्ड्रा मोड़ स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय प्रांगण में  धूमधाम से मनाया गया. समारोह  की शुरुआत शहीद सुशांतो सेनगुप्ता की धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री सह पूर्ब मंत्री श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता  एवं उनके पुत्र अकाश सेनगुप्ता ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, 

श्रद्धांजलि देने के पश्चात आकाश सेनगुप्ता ने केक काटकर कार्यक्रम के शुरूआत किया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने  अपने चहेते नेता को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उक्त अवसर पर अपर्णा सेन गुप्ता ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को एक एक वृक्ष का पौधा देखकर पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने चहेते नेता की याद में अपने अपने घरों में लगाने के लिए लगभग 500 पौधों का वितरण किया. इसके पश्चात श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय यशपुर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय पालारपुर, राजकीय कृत उच्च विद्यालय पोद्दारडीह में वृक्ष रोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ वातावरण मिल सके. श्रीमती सेन गुप्ता ने विधायक व मंत्री पद पर रहते हुये निरसा के लिये उपलब्धियों की चर्चा की. उक्त अवसर पर मुख्य रूप से गौतम सेनगुप्ता मिट्ठू रोहिदास निताई चटर्जी रंजीत मोदी वापी दे राजेश बाउरी दुर्गा देवी दीपा दास संजय सिंह, सीमंतो मंडल मिहिर चौधरी मीनाक्षी राई राम सिंह मुंडा संदीप चटर्जी संजयु् महतो विश्वजीत बाउरी, पीएन राय अमृत तिवारी दोलन सेन गुप्ता, इरफान खान पूनम पांडे भोला चौधरी देवनारायण गुप्ता लाली यादव नीलू लायक सुरेश भईया छंदा दत्ता अमर सिंह राजीव सिंह सुरेंद्र पासवान बद्री यादव अनूप मोदी गणेश माझिसहित  कार्यकर्ता मौजूद थे.