झोलाछाप डॉक्टर ने ली 30 वर्षीय युवक की जान, गांव में पसरा मातम

निरसा(बंटी झा) : एगारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत मेढा पंचायत क्षेत्र के मेढा गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर ने 30 वर्षीय युवक आकाश मंडल की जान ले ली. घटना 26 सितंबर बुधवार की है.   शाम को पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक आकाश मंडल का शव घर पर आते ही गांव में मातम पसर गया और परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.   जानकारी के मुताबिक आकाश मंडल को हल्का सा बुखार पर तबीयत हुई थी. इसके बाद वह गांव में ही स्थित एक अशोक भंडारी नमक डॉक्टर को दिखाया. जहां उसे डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया और कुछ दवाइयां दी.   बाद में अचानक युवक अशोक मंडल की तबीयत बिगड़ गई. परिजन ने उसे आनन फानन में मैथन के डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही सूचना पर मैथन पुलिस गांव के मेडिकल दुकान के मालिक ऋषि और राहुल दोनों भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताविक बताया जाता है कि इधर घटना के बाद से आरोपी झोलाछाप डॉक्टर फरार है. पुलिस और पोस्टमार्टम के लिए शव को धनबाद भेज दिया है.   घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले में उच्च अधिकारी द्वारा एक मेडिकल टीम गठित कर उसकी पोस्टमार्टम की जाएगी. इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.