कुमारधुबी के लौह सामग्री बनाने दुकान व्यवसायी से लाखों की ठगी

निरसा(बंटी झा) : सरकारी योजना का रूपया खाता में डालने का झांसा देकर प्रखण्ड कर्मी बन शिवलीबाड़ी के युवक पंकज विश्वकर्मा से 2. 37 लाख 270 रूपये की ठगी कर ली गयी है. साइबर अपराधियों ने चार किस्तों में दो अलग अलग खाते से रूपये उड़ाये हैं. पीड़ित युवक पंकज विश्वकर्मा का शिवलीबाड़ी पुराना चेकपोस्ट के पास लौह सामग्री बनाने की दुकान है. व्यवसाय को बढ़ाने के लिये उसने बैंक से दो लाख रूपये पर्सनल लोन लिया था.   पीड़ित पंकज का रो-रोकर बुरा हाल है. साइबर सेल धनबाद व कुमारधुबी पुलिस से लिखित शिकायत कर साइबर अपराधी पर कार्रवाई एवं रूपये दिलाने की गुहार लगायी है. यह मामला 18 सितम्बर शाम की है. पंकज ने बताया कि 18 सितम्बर के शाम साढ़े चार बजे मेरे मोबाइल पर फोन आया. कहा कि मैं ब्लाक से बात कर रहा हूं. किसान योजना के तहत आपके एकाउंट में रूपये डालने हैं. एक एप देता हूं जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें. उसके कहे अनुसार मैंने एप डाउनलोड कर लिया. एप डाउनलोड करते ही मेरे बैंक आफ इंडिया चिरकुण्डा शाखा एवं बैंक ऑफ बड़ौदा चिरकुंडा शाखा के खाते से दो किस्तों में करीब दो लाख रूपये निकासी कर ली गयी. मैंने तुरंत इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को दी. इसके बाद साईबर सेल धनबाद में एक लिखित शिकायत दी. मगर साइबर सेल धनबाद वाले दो लाख से कम की निकासी होने की वजह से आवेदन लेने से इनकार कर दिया. कहा गया कि स्थानीय थाना में शिकायत करें. उसके बाद मैं कुमारधुबी ओपी पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई. इस बीच दूसरे दिन मेरे बैंक आफ बड़ौदा के खाते से दो किस्तों में 41 हजार पांच सौ रूपये निकाल लिये गये.