चिरकुंडा के डुमरकुंडा में महिला समूह बनाकर लाखों रुपए लोन गड़बड़ी का मामला आया सामने, दर्जनभर महिला हुई शिकार

निरसा(बंटी झा) : चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरकुंडा बाउरी टोला में महिला समूह बनाकर लाखों रुपए गड़बड़ी का मामला सामने आया है. सोमवार को एगारकुण्ड प्रखंड क्षेत्र के डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत अंतर्गत डुमरकुंडा बाउरी टोला से दर्जनों की संख्या में पीड़ित महिला चिरकुंडा थाना पहुंची और थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि पास के ही बबीता देवी ने दर्जनों महिला के नाम कई बैंकों से लाखों रुपए का लोन लेकर फरार हो गया है. सिटी लाइव न्यूज. इसका पता तब चला जब बैंक के अधिकारी लोन के किस्त महिलाओं के घर वसूलने पहुंचे तब उन्होंने कहा कि हमने किसी प्रकार का लोन नही लिया है.   इसके बाद बैंक के अधिकारी ने कहा कि आप के आधार कार्ड और हस्ताक्षर प्रमाण है कि आप के नाम से लोन लिया गया है और जो आपके बैंक अकाउंट में आया है.   महिलाओं ने कहा कि  लोन का पैसा बबीता देवी ने हमारे नाम से उठाकर सारा पैसा लेकर फरार हो गया है.   पीड़ित जोबा बाउरी ने कहा चिरकुंडा के एक्सिस बैंक, कुमारधुबी ग्रामीण बैंक, कुमारधुबी आरोहण बैंक, एचडीएफसी बैंक और पश्चिम बंगाल के कुल्टी के एक बैंक से अधिकारी लोन के क़िस्त लेने आते है. हमलोग के द्वारा लोन नही लेने के बात कहने पर गाली गलौज करता है. जिससे सुबह शाम गाव के सभी लोगो परेशान हो गए है. पुलिस से जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की जा रही है. वही  सूचना मिलने पर पंचायत के पूर्व मुखिया संजय पासवान  चिरकुंडा थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को न्याय और उचित कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन दिया है.   पूर्व मुखिया संजय पासवान ने कहा कि गाँव के बबीता देवी नामक महिला ने समूह बना कर दर्जनभर  महिलाओं के नाम धोखाधड़ी कर लाखों रुपया का लोन निकासी किया है. जिसमें किसी के नाम एक लाख तो किसी के नाम दो लाख है. ऐसे करके लगभग 60 से 70 महिलाओं के नाम धोखाधड़ी कर बबिता देवी ने लोन निकासी किया है. जब बैंक के अधिकारी क़िस्त लेने के लिए आए तो पीड़ित महिलाएं इसकी मुझे दिया. बबीता देवी से पूछना चाहा तो उसने दिन 4 दिन का समय मांगा और आज 5वें  दिन से बबिता देवी घर छोड़कर फरार हो गयी है.   बैंक के प्रतिनिधि पीड़ित महिलाओं को क़िस्त चुकाने के लिए परेशान कर रहे हैं. संजय पासवान ने कहा कि लोन दिए महिलाओं को दैनिक स्थिति ठीक नहीं है बैंक के अधिकारी किस प्रकार ऐसे लोगों को लोन दे दिया है.  

 मामले को लेकर थाना प्रभारी के पास न्याय और उचित जांच के लिए आए हैं.   मामले में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा शिकायत के आधार पर  मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.   जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.