कुमारधुबी उच्च विद्यालय में स्कुलरू आर का प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

निरसा(बंटी झा) : एगारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय कुमारधुबी में मंगलवार को स्कूलरू आर 2023 का प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने किया. वही  मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 29 सदस्य गुलाम कुरेशी व जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28 के सदस्य बादल बाउरी, उप प्रमुख बिनोद दास रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिसके बाद उच्च विद्यालय प्रधानाध्यापिका सुचिता टुडु ने सभी मुख्यातिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.   निरसा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सपन कुमार मंडल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि रूआर2023 सरकार का अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है बच्चों को स्कूल से जोड़ने की सार्थक मुहिम है. हमारे सरकारी स्कूल भी किसी निजी विद्यालय से कम नहीं है. यह कार्यशाला बच्चों को स्कूल में उनके नामांकन और शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम है. स्कूल रूआर 2023 अंतर्गत 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का स्कूल में वापस लाना और नियमित अध्यापन कार्य किया जाना है. वही बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि 6 जून से 15 जुलाई तक विभिन्न गतिविधियां का आयोजन होगा ताकि बच्चों का नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित किया जा सके.   समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य 6 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों की स्कूली शिक्षा पूर्ण करना है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ निरसा-3के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा कि काफी प्रयास के बावजूद ड्रॉपआउट में अपेक्षाकृत प्रगति नजर नहीं आ रही है बच्चों के हित में सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम को सुनियोजित और संगठित ढंग से संचालित करने के लिए अभियान के उद्देश्य लक्ष्य क्रिया निबंध जानेमन क्रियान्वयनरणनीति और एकसु स्पष्ट कार्ययोजना बनाई गई है जो विद्यालय स्तर पर होगी.  


इस दौरान पंचायत समिति सदस्य मैना बाउरी,मुखिया तनवीर आलम, प्रधानाध्यापिका  सुचिता टुडु,सुनील भगत, दिनेश महतो, योगेश दत्ता, अजीम अंसारी,सागर दरीबा,अब्दुल हफीज, मोहम्मद शब्बीर अंसारी, उमा चरण महतो, रंजीत कुमार सिंह,कमलेश चौहान, कमलेश कुमार सिंह, सुभाष कुमार, शशिकांत प्रसाद,विनोद कुमार यादव, धनंजय रावत राम, उचित रजक, विनोद सिंह,ताकेश नाथ मिश्र, विनीत कुमार सिंह,  रंजीत कुमार वर्मा, ज्योति दत्ता, देवेंद्र कुमार सिंह, किशोर कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश मिश्रा, पवन कुमार, करण, बप्पा गोस्वामी, शंकर सिंह, चंदन मिश्रा, कालीचरण कुमार आदि उपस्थित रहे.