वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड में रैयतों द्वारा दिए जमीन क्रय व नियोजन संबंधी जांच शिविर का आयोजन, काफी संख्या में रैयत हुए शामिल।

 रिपोर्ट (मुकेश कुमार)

बोकारो के चंदनकियारी सियालजोरी स्थित वेदांता ईएसएल स्टील प्लांट में रैयतों द्वारा दिए गए जमीन और उस एवज में मिले नियोजन संबंधी जांच शिविर का आयोजन 16 खाता में किया जा रहा है. जिसमें आसपास के काफी संख्या में रैयत मजदूर पहुंचकर जमीन क्रय विक्रय संबंधी कागजाद का जांच करा रहे है. आपको बता दें ऐसा शिविर का आयोजन पहले से शिखर गेट यानी आरएमएचएस गेट के एकल खिड़की में रैयतों का जमीन संबंधी कागजाद का जांच होता आ रहा है. इस शिविर में मुख्य रूप से पहुंचे उप प्रमुख सीएचआरओ खिरोद बारीक ने बताया कि ईएसएल के चल रहे नवाचार, तकनीकी प्रगति, बुनियादी ढांचे और सर्वोत्तम मानव संसाधन प्रथाओं का एक स्पष्ट प्रतिनिधित्व हैं. ईएसएल ने हमेशा लोगों को प्राथमिकता दी है, लोगों के प्रबंधन में भविष्य-केंद्रित उत्कृष्टता प्रदान की है और व्यावसायिक परिणामों में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता के रूप में मानव पूंजी के मूल्य को मान्यता दी है. वोही उन्होंने शिविर में रैयतों को अधिक से अधिक भाग लेने की अपील किए.