भाजपा नेत्री रागिनी सिंह की मदद से एक गरीब परिवार के घर में बजी खुशियों की शहनाई

झरिया: सुरतीय, नरतीय, नागतीय, अस चाहत सब होय! गोस्वामी तुलसीदास जी का इस कथन को सिंह मेंशन की बहू, पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी व भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने सार्थक किया. उन्होंने एक गरीब की बेटी के विवाह में आ रही आर्थिक बाधा को दूर कर उसके घर में खुशियों की शहनाई बजवाई.  

    दरअसल, झरिया की एक बेटी की शादी 18 मई को पूर्व से निर्धारित थी. लेकिन, लॉकडाउन में जब घर का खर्च चलाना मुश्किल है, तो फिर वैवाहिक आयोजन करना एक गरीब परिवार के लिए कठिन ही नहीं असंभव-सा होता. यह जानकारी जब रागिनी सिंह को मिली कि आर्थिक कारणों से विवाह में बाधा आ रही है, तो तत्काल वे झरिया पहुंची और कन्यादान में आ रही आर्थिक बाधा को दूर किया. जरूरतमंद परिवार तक आर्थिक सहयोग प्रदान कर कन्यादान की बाधा में आ रहे आर्थिक संकट को दूर करने का उन्होंने प्रयास किया.  

    इस सहृदयता के लिए उक्त परिवार ने भाजपा नेत्री रागिनी सिंह को आभार व्यक्त किया. उनके इस नेक कार्य के गवाह बने लोगों ने न सिर्फ रागिनी की मुक्तकंठ से प्रशंसा की, बल्कि उन्हें दिल की अनंत गहराई से साधुवाद भी दिया.