कापासारा ओसीपी समीप विस्थापित हो रहे धौड़ावासी के पुनर्वास को लेकर मुगमा एरिया के सभागार में हुई त्रिपक्षीय वार्ता, विधायक रही मौजूद

निरसा(बंटी झा) :  ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा ओसीपी समीप विस्थापित हो रहे बिहार- बंगाल धौड़ावासी के पुनर्वास सहित अन्य मुद्दों को लेकर गुरुवार को ईसीएल मुगमा एरिया सभागार में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के मौजूदगी में त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें ईसीएल की ओर से मुगमा एरिया के महाप्रबंधक डीके नायक सहित पदाधिकारी, बिहार बंगाल धौड़ावासी एवं भाजपा नेता मौजूद हुए. सभी ने धौड़ावासीयों के लिए सुरक्षित स्थान मुहैया कराने ताकि उनलोगों फिर से विस्थापित ना होना पड़े. इसके अलावा यह काम जितना जल्द संभव हो इसकी व्यवस्था किया जाय. ताकि बारिश आने के पूर्व सभी धौड़ावासी अपना मकान बनाकर सुरक्षित वहां चले जाय. इस पर ईसीएल महाप्रबंधक ने कहा कि जितना जल्द हो सके उनलोगों के लिए सुरक्षित स्थान की व्यवस्था कर दिया जाएगा. इसके पूर्व ईसीएल के पदाधिकारियों द्वारा तरह तरह की बात कहने का आरोप लगाते हुए कहा गया कि 4लाख 36हजार से शुरू कर 40 हजार में खत्म किया गया है. यह काफी चिंताजनक है. पदाधिकारियों को गलत बयानबाजी नही करनी चाहिए. इस दौरान भाजपा की ओर से भूपेंद्र सिंह, रंजीत मोदी, विनोद दास, शशिकांत दुबे, अर्जुन सिंह, मनोज राम, हरि कुमार सहित धौड़ावासी मौजूद थे.