पानी, बिजली सुचारू रूप से मांग को लेकर बीसीकेयू और इंटक ने कुमारधुबी भाग्यलक्खी कोलियरी गेट किया जाम

निरसा(बंटी झा) : ईसीएल के कुमारधुबी भाग्यलक्खी कोलियरी कोलियरी के नदीधौड़ा, अग्जाडंगाल, मुंडाधौरा में पानी और बिजली की घनघोर समस्या उतपन्न हो गयी है. जिसको लेकर गुरुवार को मासस के बीसीकेयू और कांग्रेस के इंटक द्वारा भाग्यलक्खी इंक्लाइन के मुख्य गेट को जाम कर धरना पर बैठे गए. दर्जनों की संख्या में हड़िया बर्तन लेकर पानी की मांग की गई. मीडिया को जानकारी देते हुए मासस से निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा की ये समस्या काफी दिनों से है.   ईसीएल के प्रबंधन को बहुत बार मौखिक रूप से समस्या को लेकर अवगत कराया गया था परंतु दुर्भाग्य की बात है, आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया. मजबूरन मासस के बैनर तले बिहार कोलयारी कामगार यूनियन और कांग्रेस के इंटक यूनियन के तत्वाधान में सुबह से कोलियरी गेट जाम को किया गया.


ईसीएल प्रबंधक के ओर से वार्ता करने आये एपीएम कैसिक भौमिक  ने कहा जल्द ही सभी मांगो को पूरा किया जाएगा. जिसके लेकर धरनार्थियों से वार्ता की जा रही है. मौके पर रामजी यादव, अगम राम, सुभम, दिलीप सिंह, कुमार साहब, रामानंद, कमलेश कुमार, रोशन मिश्रा, काली चरण,माणिक गोराई,अमरेश चक्रवर्ती, दीनानाथ रविदास, नंटु गोस्वामी,मंतोष यादव, शशि तिवारी, दीनानाथ रबीदास, ओमप्रकाश, शास्त्री, विनय सिंह, अंजू चटर्जी, सिवानी दास, जितेंद्र सिंह, दरोगा राय, मनीष, पंकज, सज्जाद, बिनोद यादव, अजय राम, परबेश सिंह, भानु सिंह, मनोज, शत्रुघ्न पासवान, जयप्रकाश, माथा दा, बिकी, टिंकू राम आदि लोग उपस्थित थे.