अभाविप ने मनाया स्थापना दिवस

बलियापुर : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बलियापुर नगर इकाई द्वारा बलियापुर में राष्ट्रीय छात्र दिवस एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 70वें स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक मधुसूदन यादव व पूर्व नगर मंत्री अभिजीत चक्रवर्ती  के द्वारा माँ सरस्वती जी एवं स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर माला यापन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.  

इसी दौरान एबीवीपी की नए नगर इकाई का गठन विश्वविद्यालय संयोजक मधुसूदन यादव जी व पूर्व नगर मंत्री अभिजीत चक्रवर्ती के उपस्थिति में किया गया. नगर मंत्री अभिषेक चक्रवर्ती जी को बनाया गया, नगर सहमंत्री सचिन मंडल, अभिषेक सिंह, मीडिया प्रभारी किरन मंडल, सोशल मीडिया प्रभारी विशाल सिंह, कार्यालय मंत्री विजय मंडल, खेल कूद प्रमुख पिंटू महातो, SFD प्रमुख किशन गोराई, सह SFD प्रमुख आदित्य श्रीवास्तव, TSVP प्रमुख निरंजन बीस्वास, छात्रा प्रमुख प्रिया कुमारी, सह छात्रा प्रमुख हीना कुमारी, नगर कार्यकारिणी सदस्य बिष्णु दै, दिनेश कुमार, जितेंद्र मंडल, विशाल मुखर्जी.

इस दौरान मधुसूदन यादव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. हमेशा छात्र हित, समाज हित, राष्ट्र हित में कार्य करती हैं. विद्यार्थी परिषद् दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर शिक्षा की राजनीति करती है वहीं अभिजीत चक्रवर्ती  ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की स्थापना देश आजाद के एक साल बाद 09-07-1949 को किया गया, इस दिन को हम विद्यार्थी परिषद् कार्यकर्ता राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाते है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् संगठन का स्थापना करने का मुख्य उदेश देश में शिक्षा की कमी को दूर करना व छात्रों को उचित शिक्षा दिलाना है, स्थापना से ही विधार्थी परिषद् संघर्षशील हैं. कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.