अधिवक्ता कल्याण समिति ने किया पैदल मार्च, न्यायालय पूर्ण नियमित करने की मांग

धनबाद : अधिवक्ता कल्याण समिति के बैनर तले अधिवक्ताओं का एक समूह सोमवार को रणधीर वर्मा चौक से धनबाद न्यायालय कोर्ट तक पैदल मार्च निकाला. जिसके माध्यम से अधिवक्ताओं ने मांग किया कि न्यायालय को पूर्ण रूप से नियमित शुरू किया जाए. क्योंकि वैश्विक महामारी कोरोना के वजह से बंद हुए प्रतिष्ठान, बाजार तथा कई संस्थान खोले जा चुके हैं.

ऐसे में न्यायालय को बंद रखना सर्वथा अनुचित है. इस संबंध में अधिवक्ताओं ने बताया कि वह लोग मार्च निकालकर धनबाद न्यायालय के जिला सत्र न्यायाधीश और धनबाद उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन देंगे. जोकि चीफ जस्टिस, मुख्यमंत्री, सुप्रीम कोर्ट से संबंधित अधिकारी तक भेजा जाएगा. जिससे कि वकीलों की समस्याएं और मांग पर विचार किया जा सके.  

अधिवक्ताओं ने यह भी बताया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले दिन में धरना कार्यक्रम और अन्य आंदोलनात्मक कदम उठाकर संबंधित अधिकारियों तक अपनी बातों को पहुंचाने का काम करेंगे.