अंतर्नाद 2019 : रंगोली से दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

धनबाद. मंगलवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव अंतर्नाद 2019 का आगाज हुआ. इस युवा महोत्सव में धनबाद -बोकारो के 17 कॉलेजो से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.  

युवा महोत्सव के प्रथम दिन आयोजित रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में आरएस मोड़ कॉलेज की छात्रा शीतल गोराई ने रंगोली बनाकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया. वहीं, बीडीए कॉलेज की छात्रा आरती कुमारी ने भ्रूण संरक्षण पर रंगोली बनाकर सेव द गर्ल चाइल्ड का संदेश दिया.

13 कॉलेजों से छात्राओं ने रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया. प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई रंगोली मनभावक थी. निर्णायक की भूमिका में शिक्षक देव ज्योति सरकार, डीएवी अलकुशा के शिक्षक संजय जयसवाल और धनबाद पब्लिक स्कूल के शिक्षक सुमित दास ने योगदान दिया.

इस युवा महोत्सव के प्रथम दिन रंगोली प्रतियोगिता के अलावे ग्रुप सॉंग, लाइट वोकल सोलो, क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल वोकल के दो इवेंट, वेस्टर्न वोकल और वेस्टर्न ग्रुप सांग, स्पॉट फोटोग्राफी,   कोलॉज मेकिंग, कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग, इंस्टालेशन, पोस्टर मेकिंग, महेंदी समेत 16 तरह के इवेंट हुए.

तीन दिवसीय युवा महोत्सव में 27 तरह के इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं. बुधवार को क्लासिकल वोकल सोलो (हिंदुस्तानी और कर्नाटक), क्लासिकल डांस सोलो, डिबेट, क्विज, पोयम रीडिंग, मिमिक्री, स्किट, वन एक्ट प्ले आदि 10 तरह के इवेंट होंगे.