चुनाव आचार संहिता लगते ही कोयले के धंधेबाज सक्रिय पुलिस व सीआईएसएफ ने कई स्थानों पर की छापेमारी

रिपोर्ट - बी के सिंह

निरसा :- चुनाव आचार संहिता लगते ही निरसा विधान सभा क्षेत्र में कोयले के अबैध धंधेबाज सक्रिय होने लगे हैं. कोयले का धंधा जोड़ पकड़ ही रहा था कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस व सीआईएसएफ सक्रिय हुई और अलग अलग स्थानों पर छापामार कर 24 टन कोयला जप्त किया साथ ही संकट मोचन भठ्ठे के संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्राप्त समाचार के अनुसार ईसीएल मुगमा क्षेत्र के गोपीनाथपुर व राजा कोलयरी साइडिंग में चल रहे अबैध उत्खनन स्थल से सीआईएसएफ के कैम्प इंचार्ज बी. बंदोपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने  छापेमारी कर  लगभग आठ टन अवैध कोयला  जप्त किया.   इसके पूर्ब  निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह ने कालीमाटी के समीप स्थित संकट मोचन भठ्ठे में  छापामारी कर 16 टन अबैध कोयला जप्त किया और भठ्ठा संचालक अशोक तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छापामारी होते देख अफरा तफरी मच गई. कोयला उत्खनन कार्य में लगे कोयला चोर झाड़ियों का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. जानकर सूत्र के अनुसार अबैध कोयले के ब्यवसाय में शामिल शातिर धंधेबाजों पर पुलिस की नजर क्यों नही इनायत होती ? यह चर्चा का विषय बना हुआ है.